Allu Arjun blocked actress Bhanu sri Mehra on twitter: ‘पुष्पा’ स्टार अल्लू अर्जुन को लेकर एक दिलचस्प खबर सामने आई है। अल्लू अर्जन ने शनिवार के दिन अपनी फिल्म ‘वरुडू’ की को-स्टार भानुश्री मेहरा को ट्विटर से ब्लॉक कर दिया, जिसकी जानकारी एक्ट्रेस ने ट्विटर पर स्क्रीनशॉट शेयर करके दी। हालांकि कुछ घंटों बाद अल्लू अर्जुन ने भानुश्री को अनब्लॉक कर दिया।

भानुश्री ने किया ट्वीट

ट्विटर पर भानुश्री ने एक्टर के प्रोफ़ाइल का एक स्क्रीनशॉट साझा किया, जिसमें दिखाया गया है कि अल्लू अर्जुन ने उन्हें ब्लॉक किया है। एक्ट्रेस ने लिखा, “यदि आपको कभी ऐसा लगता है कि आप एक लीक में फंस गए हैं, तो बस याद रखें कि मैंने अल्लू अर्जुन के साथ वरुडू में अभिनय किया था और अभी भी कर सकती थी ‘ कोई काम नहीं मिलता। लेकिन मैंने अपने संघर्षों में हास्य खोजना सीख लिया है – खासकर अब जब अल्लू अर्जुन ने मुझे ट्विटर पर ब्लॉक कर दिया है तो, सब्सक्राइब करें।”

लोगों ने भानुश्री को किया ट्रोल

नीचे भानुश्री ने अपना यूट्यूब चैनल का लिंक लगाया है और लोगों से चैनल सब्सक्राइब करने को कहा है। लोगों ने भानुश्री को इस बात के लिए ट्रोल कर दिया है कि उन्होंने अपने चैनल के सब्सक्राइबर्स बढ़ाने के लिए अल्लू अर्जुन के नाम का इस्तेमाल किया है।

भानुश्री और अल्लू अर्जुन तेलुगु रोमांटिक एक्शन ड्रामा फिल्म वरुडू में साथ नजर आए थे जो साल 2010 मेंरिलीज हुई थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई। वरुडु के बाद, भानुश्री कई फिल्मों में नजर आईं लेकिन उनका करियर नहीं चला। जब लोग भानुश्री को ट्रोल करने लगे कि वो अपनी असफलता के लिए अल्लू अर्जुन को जिम्मेदार ठहरा रही हैं तो एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने असफलता के लिए अल्लू को दोषी नहीं ठहराया है। एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि अब अल्लू अर्जुन ने उन्हें अनब्लॉक कर दिया है।

एक और स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए भानुश्री ने लिखा, “शानदार खबर, अल्लू अर्जुन ने मुझे अनब्लॉक कर दिया है! मैं साफ कर देना चाहती हूं कि मैंने कभी भी उन्हें अपने करियर की असफलताओं के लिए दोषी नहीं ठहराया। इसके बजाय, मैंने अपने संघर्षों में हास्य खोजना और आगे बढ़ते रहना सीखा है।”

अल्लू जल्द ही फिल्म पुष्पा 2 में दिखाई देंगे। जो उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पुष्पा’ का अगला भाग है।