Allu Arjun Arrest 14 day Jail: पुष्पा 2 स्टार अल्लू अर्जुन की मुश्किलें बढ़ गई हैं। भगदड़ के मामले में निचली अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अब अल्लू के जेल जाने से उनके फैन्स शॉक्ड हैं, जल्द ही उनकी रिहाई की मांग कर रहे हैं। ऐसे में यहां पर आपको बताते हैं कि अल्लू अर्जुन के पास कौन-कौन से कानूनी विकल्प अभी बचे हैं।

असल में अल्लू अर्जुन ने अपने पहले कानूनी विकल्प का इस्तेमाल कर लिया है। निचली अदालत से झटका लगने के बाद उनकी लीगल टीम ने तुरंत ही हाई कोर्ट का रुख किया है। उनकी टीम की तरफ से तर्क दिया जा रहा है कि एक्टर पर कोई ऐसे आरोप नहीं लगे हैं कि उन्हें सीधे जेल भेज दिया जाए। यहां तक बोला जा रहा है कि पुलिस की लापरवाही का खामियाजा एक्टर क्यों भुगते।

अल्लू अर्जुन को 14 दिन की जेल

वैसे अगर हाई कोर्ट से भी अल्लू अर्जुन को कोई राहत नहीं मिलती है, उस स्थिति में उन्हें सुप्रीम कोर्ट जाना पड़ेगा। वहां भी उनके मामले की तुरंत सुनवाई हो जाए, यह जरूरी नहीं। असल में कई मौकों पर ऐसा देखा गया है कि सर्वोच्च अदालत वापस ही याचिकाकर्ता को हाई कोर्ट के पास भेज देती है। ऐसे में अल्लू अर्जुन नहीं चाहेंगे कि उन्हें सुप्रीम कोर्ट तक का रुक करना पड़े।

जानकारी के लिए बता दें कि एक्टर अल्लू अर्जुन के खिलाफ चार धाराओं में मामला दर्ज है। उनके खिलाफ बीएनएस अधिनियम की धारा 105, 118(1), और 3/5 लगी हैं और गैर जमानती वॉरेंट निकला है। अल्लू पर लगी धाराओं में धारा 105 एक गैर-जमानती अपराध है, जिसमें दोषी पाए जाने पर 5 से 10 साल की जेल की सजा हो सकती है। बीएनएस अधिनियम की धारा 118(1) के तहत, अपराध की गंभीरता के आधार पर सजा एक साल से दस साल तक है। वैसे यहां अल्लू की मुश्किलें बढ़ी हैं तो दूसरी तरफ कुछ कलाकारों को यह पब्लिसिटी स्टंट भी लग रहा है। सभी के रिएक्शन जानने के लिए यहां क्लिक करें