Pushpa 2 Actor Allu Arjun Updates: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को रिलीज कर दिया गया है। शुक्रवार शाम निचली अदालत द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया था लेकिन थोड़ी देर बाद ही उन्हें हाईकोर्ट से जमानत मिल गई थी। हालांकि देर रात तक उनकी रिहाई न हो सकी। अल्लू अर्जुन की रिहाई में देरी क्यों हुई, जेल प्रशासन द्वारा इसकी वजह स्पष्ट नहीं की गई है। दरअसल, हैदराबाद के संध्या थिएटर में 4 दिसंबर को ‘पुष्पा 2’ की स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया था, जहां खुद एक्टर ने शिरकत की थी। इस दौरान वहां भगदड़ मच गई और एक महिला की मौत हो गई। उसी मामले में अल्लू अर्जुन को शुक्रवार को पहले गिरफ्तार किया गया था।
हैदराबाद के संध्या थिएटर में ‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ मच गई थी और इस भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी। अब इस मामले में पुलिस ने ‘पुष्पा 2’ एक्टर अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया गया और वहीं निचली अदालत ने उन्हें 14 दिन की जेल भेज दिया है।
