साउथ के फेमस एक्टर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) इन दिनों अपनी फिल्म ‘पुष्पा 2’ को लेकर चर्चा में हैं। इसे 5 दिसंबर को रिलीज किया गया था। लेकिन, फिल्म की रिलीज से पहले ही 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में इसकी स्क्रीनिंग रखी गई थी, जिसे भारी संख्या में लोग पहुंचे थे। इस स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ मच गई थी और काफी बवाल मचा था। इसी बीच एक महिला की मौत हो गई थी और उसका बेटा घायल हो गया था, जिसका इलाज चल रहा है। इस मामले को लेकर सभी अल्लू अर्जुन को घेरे हुए हैं। राजनीति में मामला गरमाया हुआ है और इसके लिए एक्टर को ही दोषी करार दे रहे हैं। बीते दिन ही एक्टर ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी थी। इसके बाद अब ‘पुष्पा 2’ स्टार ने अपनी एक और पोस्ट शेयर की है और इसमें उन्होंने फैंस को चेतवानी दी।

दरअसल, बीते दिन ही अल्लू अर्जुन के हैदराबाद वाले घर पर कुछ लोगों द्वारा तोड़फोड़ की गई। उस्मानिया यूनिवर्सिटी के लोगों ने उनके घर के बाहर जमकर बवाल काटा था। कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया। इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर भी अल्लू अर्जुन को भगदड़ वाले मामले को लेकर ट्रोल किया जा रहा है। इन सब विवादों के बीच एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी की है, जिसके बाद वो चर्चा में आ गए हैं। अभिनेता ने इस पोस्ट में लोगों से अपील तो की साथ ही चेतावनी भी दी है।

अल्लू अर्जुन ने एक्स यानी कि ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर की। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘मैं आप सभी फैंस से अपील करता हूं कि हमेशा की तरह जिम्मेदारी से अपनी भावनाओं को ऑनलाइन और ऑफलाइन व्यक्त करें। किसी भी तरह के अपमानजनक भाषा और व्यवहार का सहारा ना लें।’

शेयर की गई पोस्ट में अल्लू अर्जुन ने आगे चेतावनी देते हुए लिखा, ‘मेरे फैंस के रूप में फेक आईडी और फर्जी प्रोफाइल का इस्तेमाल ना करें। अगर कोई भी अपमानजनक पोस्ट करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। मैं फैंस से अनुरोध करता हूं कि वो ऐसी पोस्ट से ना जुड़ें।’

सीएम रेवंत रेड्डी ने लगाए थे आरोप

भगदड़ वाली घटना को लेकर तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने अल्लू अर्जुन पर आरोप लगाया था कि उनको स्क्रीनिंग में जाने की परमिशन नहीं मिली थी फिर भी वो वहां पर गए थे। सीएम ने विधानसभा में भी इस केस को लेकर लापरवाही का हवाला देते हुए एक्टर को जिम्मदार ठहराया था। इतना ही नहीं, AIMIM विधायक अकबरुद्दीन औवेसी ने भी दावा किया था कि जब अल्लू अर्जुन के इस घटना की जानकारी दी गई थी तो उन्होंने कहा था कि अब मूवी हिट होगी। हालांकि, एक्टर ने हाल ही में इन सभी आरोपों पर चुप्पी तोड़ी थी और सफाई देते हुए कहा था कि उनको इस घटना की जानकारी ही नहीं थी।

इतना ही नहीं, अल्लू अर्जुन को इस विवाद की वजह से एक दिन के लिए जेल भी जाना पड़ा था। एक्टर ने पीसी करके कहा था कि उसक घटना में किसी की गलती नहीं है और ना उन्हें जज ना किया जाए। अभिनेता ने कहा था कि उन्होंने ये सम्मान पाने के लिए कई सालों तक कड़ी मेहनत की, इसलिए उनके चरित्र का हनन ना किया जाए। ‘पुष्पा’ एक्टर ने कहा कि वो परमिशन लेकर ही थिएटर के अंदर गए थे। उन्होंने सारे इल्जामों को निराधार बताया।

अल्लू अर्जुन की पोस्ट से जुड़ी खबर तो आपने पढ़ लिया। इसके साथ ही आप उनसे जुड़ी वो खबर भी पढ़ सकते हैं, जिसमें उन्होंने सफाई दी थी कि उन्होंने महिला की मौत के बाद थिएटर नहीं छोड़ा था और बाउंसरों ने भी धक्का दिया था।