OTT Release This Week: नए साल को शुरू होने में अब बस एक दिन का समय बाकी है और इसके बाद 2025 की शुरुआत हो जाएगी। आने वाले साल में भी लोगों को एंटरटेनमेंट की कमी बिल्कुल नहीं होने वाली है, क्योंकि जनवरी के पहले हफ्ते में ही दर्शकों को एक से बढ़कर एक फिल्म-सीरीज देखने को मिलने वाली हैं।
ऐसे में फिल्म और सीरीज लवर्स के लिए आने वाला साल भी किसी खजाने से कम नहीं होगा। अब चलिए जानते हैं नए साल के पहले हफ्ते में कौन सी फिल्में-सीरीज रिलीज होने के लिए तैयार हैं, जिन्हें आप घर बैठे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आसानी से देख सकते हैं।
एविसी- आई ऍम टिम (Avicii – I’m Tim)
यह एक डॉक्यूमेंट्री है, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 31 दिसंबर, 2024 को रिलीज होने वाली है, जिसमें दर्शकों को स्वीडिश डीजे एविसी की जिंदगी के बारे में जानने को मिलने वाला है। इस डॉक्यूमेंट्री में दर्शकों को उनके संघर्षों और सफलता की कहानी घर बैठे देखने को मिलने वाली है।
OTT Adda: ‘फतेह’ से पहले ओटीटी पर निपटा लें साइबर क्राइम पर बनी ये 5 फिल्में, दिल दहला देगी कहानी
मिसिंग यू (Missing You)
‘मिसिंग यू’ एक हॉलीवुड टीवी सीरीज है, जो नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के लिए तैयार है। इसमें आपको सस्पेंस का भरपूर डोज मिलने वाला है, जिसकी कहानी आपको काफी पसंद भी आएगी।
डोंट डाई (Don’t Die)
क्रिस स्मिथ की ये डॉक्यूमेंट्री ‘डोंट डाई’ भी नए साल के मौके पर रिलीज होने वाली है, जिसमें लोगों को ब्रायन जॉनसन की लाइफ के बारे में देखने को मिलने वाला है, जो 47 साल की उम्र में 50 से अधिक मेडिसिन, प्लाज्मा ट्रांसफ्यूजन और अन्य हैरान कर देने वाले ट्रिटमेंट से गुजरता है। यह सब वो किसी बीमारी की वजह से नहीं, बल्कि अमर होने के लिए करता है। ये 1 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।
ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट (All We Imagine As Light)
कान्स विनर फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ भी नए साल के मौके पर ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है। ऐसे में अगर आप ये मूवी देखना चाहते हैं तो आप इसे 3 जनवरी को हॉटस्टार पर देख सकते हैं। इसकी कहानी एक नर्स पर आधारित है, जिसकी लाइफ उसके अलग हुए पति से अनएक्सपेक्टेड गिफ्ट मिलने के बाद बदल जाती है। फिल्म को काफी पसंद किया गया था।
गुनाह 2 (Gunaah Season 2)
गश्मीर महाजनी, सुरभि ज्योति और जैन इबाद खान की सीरीज ‘गुनाह’ का पहला सीजन हिट होने के बाद अब इसका दूसरा सीजन आने वाला है, जो 3 जनवरी को हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा। ऐसे में अगर आपने इसके पहले सीजन को देखा और पसंद किया तो दूसरा सीजन भी ओटीटी पर देख सकते हैं।
