Alice Kaushik Bigg Boss 18: बीते दिन बिग बॉस 18 का ग्रैंड प्रीमियर हुआ, जिसने लोगों को काफी एंटरटेन किया। शो में 18 कंटेस्टेंट ने हिस्सा लिया और सबसे लास्ट में 18वीं कंटेस्टेंट बनकर एलिस कौशिक ने एंट्री ली। बता दें कि एलिस स्टार प्लस के शो ‘पांड्या स्टोर’ में रावी का किरदार निभा कर घर-घर में अपनी पहचान बना चुकी हैं और अब उनके फैंस बिग बॉस में उन गेम देखने के लिए उत्साहित हैं। जब एक्ट्रेस ने शो में एंट्री ली, तो उन्होंने सलमान खान के साथ अपनी लाइफ को लेकर कई बातें की और इस दौरान वह काफी इमोशनल भी हुईं।

जब एलिस ने स्टेज पर एंट्री ली, तो मेकर्स ने उनका एक वीडियो प्ले किया। इस वीडियो में उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर चीजें शेयर की गई। एलिस ने बताया कि उनके पिता ने आत्महत्या कर ली थी और फिर कुछ सालों बाद मां का भी निधन हो गया। ऐसे में सलमान खान उन्हें सपोर्ट करते हुए भी नजर आए।

एलिस के पिता ने की थी आत्महत्या

प्रीमियर के दौरान एलिस का वीडियो प्ले किया गया, जिसमें उन्होंने बताया कि मैं अपने पिता के बहुत करीब थी, वो मेरे हीरो थे, मुझे समझते थे, लेकिन एक दिन खबर मिली कि उन्होंने आत्महत्या कर ली है। पिता की मौत के बाद मेरी मां मेरे पास थीं, लेकिन फिर उन्होंने दूसरी शादी कर ली। इसके बाद मैं अकेले पड़ गई। हालांकि, उन्हें यह था कि बेशक मां पास नहीं हैं, लेकिन वो हैं और फिर दिल का दौरा पड़ने से उनकी भी मौत हो गई।

इसके साथ ही एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि उन्हें यह खालीपन काफी खलता है। जब वह शूटिंग से घर जाती हैं, तो ये अकेलापन उन्हें घेर लेता है और घर पर कोई उनका इंतजार भी नहीं कर रहा होता। इसके साथ ही वह सलमान के सामने भी रो पड़ीं और उन्होंने बताया कि उनके पिता की मौत साल 2016 में हुई थी, वहीं मां का निधन बीते साल हुआ है।

सलमान ने किया एक्ट्रेस को सपोर्ट

एलिस की कहानी सुनने के बाद होस्ट सलमान खान ने भी उन्हें काफी सपोर्ट किया और उनका हौसला बढ़ाया। एक्टर ने उनकी तारीफ करते हुए यह भी बताया कि बिग बॉस ने उनका फ्यूचर देखा है और उनके हिसाब से वह टॉप 2 में जा सकती हैं।