टीवी सीरियल ‘अलीबाबा दास्तान ए काबुल’ की लीड एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा ने 24 दिसंबर, शनिवार को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। तुनिशा ने टीवी सीरियल के सेट पर ही आत्महत्या की थी। एक्ट्रेस की मौत के बाद शो के लीड एक्टर शीजान खान को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है और पूछताछ चल रही है। वहीं एक्ट्रेस की मां ने शीजान पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
शो के दोनों लीड सितारे न होने की वजह से शो पर असर पड़ रहा है। अभी तकतो पुराने शूट हुए एपिसोड ऑनएयर हो रहे हैं, मगर आगे क्या होगा? खबर है कि मेकर्स शीजान की जगह दूसरा एक्टर ला सकते हैं और ये कोई और नहीं बल्कि तुनिशा के साथ ‘हीरो गायब मोड ऑन’ में काम कर चुके एक्टर अभिषेक निगम हैं, हालांकि मेकर्स की तरफ से अभी तक कोई बयान नहीं आया है।
तुनिशा और जीशान की जोड़ी खूब पसंद की जाती थी और तुनिशा की मौत की वजह से मेकर्स को नुकसान हो रहा है, ऐसे में मेकर्स के पास दो ही ऑप्शन हैं, या तो शो बंद कर दिया जाए या फिर लीड कैरेक्टर्स को बदला जाए। ऐसे में मेकर्स क्या करते हैं ये अभी तक साफ नहीं है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेकर्स सीजन 1 को ऑफएयर करने के बाद सीजन 2 नई कहानी और नए लीड एक्टर्स के साथ लेकर आएंगे।
शीजान पर तुनिशा की मां ने लगाएं गंभीर आरोप
तुनिशा की मां का कहना है कि शीजान उनकी बेटी को जबरन इस्लाम कुबूल करने को कहता था और हिजाब पहनने को कहता था। शीजान, तुनिशा को उर्दू भी सिखाता था। वहीं तुनिशा की मां ने ये भी आरोप लगाया है कि शीजान ड्रग्स लेता था। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है और शीजान की कस्टडी कल शनिवार 31 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है।
