आलिया भट्ट और रणबीर कपूर साल नवंबर 2022 में बेटी के माता-पिता बने थे, जिसका नाम राहा रखा गया है। कपल ने शेयर किया था कि ये नाम उनकी बेटी की दादी यानी नीतू कपूर ने उसे दिया है। इसके साथ ही आलिया ने इस नाम का अर्थ भी बताया था, लेकिन अब शोधकर्ता, संपादक और लेखक नित्यानंद मिश्रा ने राहा के नाम को लेकर बड़ा दावा किया है। नित्यानंद का कहना है कि आलिया ने बेटी के नाम के जो अर्थ बताये थे वो गलत हैं।
नित्यानंद मिश्रा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो राहा के नाम का असली मतलब बता रहे हैं। उन्होंने पहले आलिया का वो पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने नाम के अलग-अलग मतलब बताए थे। कैप्शन में लिखा है, “सावधान रहा जाए।” इसके बाद वो कहते हैं- “अभिनेत्री ने अपनी बेटी का नाम रखा राहा अथवा राह। इंस्टाग्राम पर नाम की घोषणा करते हुए अभिनेत्री ने लिखा संस्कृत में राहा अथवा राह का मतलब है क्लैन-अर्थात कुनबा और बांगला में इसका अर्थ है रेस्ट, कंफर्ट रिलीफ अर्थात विश्राम, सुविधा, चैन। क्या ये सच है? जी नहीं।”
बताया राहा का असली मतलब
नित्यानंद मिश्रा ने कहा, “संस्कृत में रहा, राहा, राह शब्द हैं ही नहीं। इनमें से कोई भी शब्द किसी भी प्रमुख शब्दकोश में नहीं है। संस्कृत में एक शब्द है ‘रह’ और उसका अर्थ है उजड़ा हुआ या सुनसान स्थान अथवा अकेलापन, निर्जनता जो कुनबे से बहुत भिन्न है। एक और बात, बांगला में राह का अर्थ विश्राम, सुविधा अथवा चैन नहीं है, राह का ये अर्थ तो अरबी भाषा में है। लगता है राह के विषय में लिखते समय अभिनेत्री का ध्यान नहीं रहा।”
आलिया ने क्या बताया था राहा का अर्थ?
आलिया ने बताया था कि राहा नाम के कई मतलब होते हैं, स्वाहिली में राहा का मतलब खुशी होता है, संस्कृत में इसका मतलब गोत्र होता है,बंगला में राहा का अर्थ आराम होता है, अरबी में शांति, इस नाम का एक अर्थ आजादी भी होता है, मगर नित्यानंद ने इन दावों को नकार दिया है। हालांकि जनसत्ता इन दावों की पुष्टि नहीं करता।
दीपिका पादुकोण की बेटी के नाम का भी बताया अर्थ
दीपिका-रणवीर ने अपनी बेटी का नाम दुआ रखा है। इसका अर्थ नित्यानंद मिश्रा ने बताया है। उन्होंने दावा किया कि ये हिंदू नाम नहीं है। दीपिका और रणवीर ने कुछ समय पहले ही बेटी के नाम की घोषणा की थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
