आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की बेटी राहा कपूर आज यानी 6 नवंबर को पूरे 2 साल की हो गई है। इस मौके पर दादी नीतू कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक बेहद खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए राहा को अपना प्यार बताया है। उन्होंने जो तस्वीर शेयर की है उसमें राहा रणबीर और आलिया के बीच कार की पीछे वाली सीट पर बैठी है और रणबीर अपनी बेटी को किस कर रहे हैं।
तस्वीर शेयर करते हुए नीतू ने लिखा, “हमारे प्यार का बर्थडे।” इस तस्वीर पर फैंस भर-भरकर राहा पर प्यार लुटा रहे हैं और बर्थडे विश कर रहे हैं। तमाम लोगों ने ‘हैप्पी बर्थडे’ लिखते हुए राहा को ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद दिया है। नीतू के अलावा राहा की बुआ यानी ऋद्धिमा कपूर ने भी अपनी भतीजी को बर्थडे विश किया है। ऋद्धिमा ने अपनी बेटी के साथ राहा की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “हैप्पी बर्थडे मेरी क्यूटी पाई, हम तुमसे बहुत प्यार करते हैं।”
बता दें कि आलिया और रणबीर अपनी बेटी से बहुत प्यार करते हैं और दादी नीतू भी उस पर जान लुटाती है। रणबीर-आलिया ने हमेशा ही बेटी के लिए अपने प्यार को खुलकर बयां किया है। आलिया ने एक इंटरव्यू में वर्किंग मदर होने से उन्हें किन चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, इसके बारे में बात की थी। इसके साथ ही उन्हें अब अपने माता पिता के लिए भी बुरा लगता है, क्योंकि जब वो एक वर्किंग बेटी थीं तो अपने माता पिता को समय नहीं दे पाती थीं।
द नॉड मैग से बात करते हुए, आलिया भट्ट ने एक बार लंदन में अपनी फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ की शूटिंग के दौरान रातों की नींद उड़ जाने की बात शेयर की थी क्योंकि उन्हें लगता था कि वह एक अच्छी बेटी नहीं हैं। आलिया ने बताया कि जब वह 23 साल की थीं और प्रोजेक्ट्स में व्यस्त थीं, तो उनके पास अपनी मां सोनी राजदान के साथ समय बिताने के लिए मुश्किल से ही समय होता था। “मैं शायद 23 साल की थी जब मैंने घर छोड़ दिया। मैं लंबे समय तक शूटिंग शेड्यूल पर दूर रहती थी, और कभी-कभी आपको पता भी नहीं चलता था कि मैं किस शहर में हूं।”
आलिया ने आगे कहा था, “लेकिन मुझे लगता है कि मैंने बहुत जल्दी घर छोड़ दिया और मैं राहा के साथ ऐसा नहीं होने दूंगी। मानो या न मानो, आमतौर पर मैं आगे का सोचने वाली व्यक्ति हूं, लेकिन राहा के साथ, मैं हर दिन को वैसे जीती हूं। पापा ने हाल ही में मुझसे कहा “यदि आप राहा को गिरने नहीं देते हैं, तो यह आपकी सबसे बड़ी गलती होगी क्योंकि वह कभी नहीं सीख पाएगी कि खुद को कैसे उठाया जाए।”
इस बातचीत में सोनी ने भी शेयर किया कि कभी-कभी उन्हें लगता था कि वो आलिया की मां नहीं बल्कि मैनेजर हैं, हालांकि उन्हें इस बात की खुशी है कि आलिया ने एक मुकाम हासिल कर लिया है।