आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ और अक्षय कुमार की ‘रक्षाबंधन’ के बाद अब आलिया भट्ट की फिल्म ‘डार्लिंग्स’ को भी बायकॉट करने की मांग उठ रही है। सोशल मीडिया पर हैशटैग बायकॉट आलिया भट्ट ट्रेंड कर रहा है। लोगों का कहना है कि आलिया भट्ट इस फिल्म के जरिए घरेलू हिंसा को बढ़ावा देना चाहती हैं। लोगों का कहना है कि आलिया फिल्म के जरिए हिंसा के बदले हिंसा करने का संदेश दे रही हैं।

बता दें कि आलिया भट्ट के साथ इस फिल्म में शेफाली शाह, विजय वर्मा और रोशन मैथ्यू भी मुख्य किरदार में नजर आएंगे। आलिया इसमें बदरुनिसा शेख नाम की हाउस वाइफ का किरदार निभा रही हैं, जो अपने पति की हिंसा से परेशान है। जिसके लिए बदरुनिसा अपने पति से बदला लेती है। ट्रेलर में दिखाया गया कि वो अपने पति को किडनैप करती है और प्रताड़ित करती है और उसे बुरी तरह पीटती है।

सोशल मीडिया पर आलिया के किरदार को लेकर तरह-तरह के रिएक्शन आ रहे हैं और उन्हें बायकॉट करने की अपील की जा रही है। नीलम कुमार केड़िया नाम के एक यूजर ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है,”भारत की एंबर हर्ड पर रोक लगाओ।#BoycottAliaBhatt अन्य यूजर ने लिखा,”पुरुष पर घरेलू हिंसा सही नहीं है। #BoycottAliaBhatt

वहीं कुछ लोगों ने आलिया की फिल्म का समर्थन करते हुए फिल्म के बहिष्कार को गलत बताया है। अयान नाम के यूजर ने लिखा, ”जो लोग बायकॉट आलिया भट्ट का ट्रेंड चला रहे हैं, उन्हें खुद का मजाक बनाने के बजाय ट्रेलर देखना चाहिए।

आलिया भट्ट को खुद घरेलू हिंसा का शिकार दिखाया गया है और उसके बाद उन्होंने बदला लेने का फैसला किया.. ऐसे में बॉयकॉट कल्चर मजाक बनता जा रहा है।”

बता दें कि आलिया भट्ट स्टारर ये फिल्म 5 अगस्त को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज होने वाली है। आलिया और शेफाली शाह इस फिल्म में मां-बेटी की भूमिका निभा रही हैं। बता दें कि इस फिल्म को आलिया ने ही प्रोड्यूस भी किया है। बतौर प्रोड्यूसर आलिया ने इस फिल्म के साथ डेब्यू किया है। ये फिल्म एक एक डार्क कॉमेडी है।