अपनी आगामी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग पूरी करने में लगी अभिनेत्री आलिया भट्ट जहां रणबीर कपूर के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं, वहीं हाल ही में उनके नाइट सूट लुक की तस्वीरें सामने आई हैं। इन तस्वीरों में आलिया जितनी सिंपल दिख रही हैं, उनके नाइट सूट की कीमत उतनी ही अधिक है। आलिया को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया जिसकी तस्वीरें बताती हैं कि वो अपने कंफर्ट के साथ बिल्कुल समझौता नहीं करती।
दरअसल, आलिया भट्ट जब एयरपोर्ट से बाहर आईं तो उन्होंने एक ‘सिंपल बट स्टाइलिश’ नाइट सूट पहना हुआ था। फ्लोरल प्रिंट का यह सूट Gucce ब्रांड का है और इस सूट की कीमत दो लाख रुपये हैं। ये तस्वीरें शेयर होने के बाद ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
ऑफ व्हाइट रंग के पजामा-शर्ट सेट के साथ आलिया ने न्यूड कलर की हील्स पहनी थी। साथ ही उनके हाथ में एक व्हाइट टोट बैग भी था। बता दें कि उनके इस बैग की कीमत 1 लाख रुपये हैं। इस दौरान अभिनेत्री ने अपने बालों को पॉनी टेल में टाइ किया हुआ था और उन्होंने हल्के गुलाबी रंग की लिपिस्टिक लगाई हुई थी। हालांकि उनके चेहरे पर अधिक मेकअप नहीं था।
गौरतलब है कि आलिया फिल्म टब्रह्मास्त्रट को लेकर उत्साहित हैं। इस फिल्म में वह पहली बार रणबीर कपूर के साथ काम कर रही हैं। फिल्म में रणबीर मुख्य भूमिका में हैं, वहीं रणवीर सिंह भी इसमें नज़र आएंगे। फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं और फिल्म का निर्माण करन जौहर कर रहे हैं।
