बी-टाउन के नए कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर इन दिनों रिलेशनशिप की खबरों को लेकर चर्चा में हैं। आलिया को कई सालों से ही एक्टर पर क्रश था, उसके बाद दोनों ने अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग कर रहे हैं। दोनों के अफेयर की अफवाह उस वक्त सामने आई जब रणबीर और आलिया को सोनम कपूर की शादी की पार्टी में एक साथ देखा गया। रणबीर ने हाल ही में जीएक्यू को दिए इंटरव्यू में कहा, यह अभी बहुत नया है, इसबार पर अभी ज्यादा बात नहीं कर सकता। वहीं अब आलिया भट्ट की बहन पूजा भट्ट ने बहन की रिलेशनशिप की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है।

इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में पूजा भट्ट ने आलिया की डेटिंग की खबरों के लिए कहा, आलिया पहले से कहीं ज्यादा इम्प्रूव भट्ट है और उसे इस तरह की खबरों से कोई फर्क नहीं पड़ता है। मुझे लगता है कि यह सही समय है उसके साइन(चमकने) करने का। हम लोग इस समय यंग गर्ल को अपनी लाइफ एन्जॉय करने देना चाहते हैं। मुझे लगता है कि वह इस समय भारत का मनोरंजन करने का काम कर रही है। वह अपनी पर्सनल लाइफ में इस वक्त क्या कर रही हैं और क्या नहीं कर रही हैं यह उसकी समस्या है। मेरी और मेरे पिता की इस तरह के मामलों में अलग तरह की राय है। इसलिए मुझे लगता है कि लोगों को वैसा ही रहने देना चाहिए जैसे वह हैं।

Ranbir and Alia, Ranbir Love, Ranbir New Girlfriend, Alia Bhatt Wedding, Alia and Ranbir, Alia Story, Alia on Ranbir, Alia Ranbir Wedding, Ranbir Alia Pictures, Alia Pictures, jansatta
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर।

वर्कफ्रंट की बात करें को आलिया भट्ट अभिनेता रणबीर कपूर के साथ ‘ब्रह्मास्त्र’ फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। फिल्म का निर्माण करण जौहर के प्रोड्क्शन हाउस धर्मा के बैनर तले हो रहा है। फिल्म में आलिया और रणबीर के अलावा अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय भी हैं। फिल्म के डायरेक्टर रणबीर कपूर के दोस्त और निर्देशक अयान मुखर्जी हैं। अयान मुखर्जी इसके पहले ‘ये जवानी है दीवानी’ और ‘वेक अप सिड’ जैसी फिल्मों का भी निर्देशन कर चुके हैं। आलिया इसके अलावा रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘गली’ बॉय में भी नजर आएंगी।

Priyanka Chopra, Nick Jonas, Priyanka Chopra attends cousin wedding, Priyanka Chopra Nick Jonas, Nick Jonas relationship priyanka chopra, Nick Jonas, Priyanka Chopra, jansatta

https://www.jansatta.com/entertainment/