निर्देशक के तौर पर अपनी दूसरी फिल्म बनाने जा रही गौरी शिंदे इस बार शाहरुख खान और आलिया भट्ट के साथ काम करेंगी। उनका कहना है कि इस फिल्म की कहानी आम प्रेमकहानी नहीं होगी।
गौरी की निर्देशक के तौर पर पहली फिल्म ‘इंग्लिश विंग्लिश’ को सभी तरफ से वाहवाही मिली थी। वह अपनी नई फिल्म की कहानी अभी रहस्य के तौर पर ही रखना चाहती हैं। उनकी इस अनाम फिल्म के निर्माता करण जौहर हैं।
गौरी ने कहा कि अभी इंतजार करें और देखें। यह वैसी आम कहानी नहीं होगी जैसा लोग सोचते हैं। एक मर्द और औरत (किसी और वजह से भी) साथ हो सकते हैं।
इससे पहले आलिया ने कहा था कि शाहरुख के साथ काम करने को लेकर वह घबराई हुई हैं जबकि गौरी इसे अच्छा बताती हैं। गौरी शाहरुख के साथ काम करने को लेकर अपनी खुशकिस्मती मानती हैं। इस फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी।