Brahmastra: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर(Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट(Alia Bhatt) की मच अवेटेड फिल्म ब्रह्मास्त्र(Brahmastra) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। दर्शक काफी लंबे टाइम से फिल्म के रिलीज डेट का इंतजार कर रहे थे ऐसे में फैंस के लिए सरप्राइज है क्योंकि अभी कुछ ही समय पहले आलिया भट्ट ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए फिल्म की रिलीजिंग डेट के बारे में बताया है। ब्रह्मास्त्र अब 4 दिसंबर 2020 को रिलीज होगी।

फिल्म की रिलीजिंग डेट को ब्रह्मास्त्र की टीम ने बड़े ही नाटकीय अंदाज से आउट किया है। दरअसल आलिया द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी, रणबीर कपूर और अमिताभ बच्चन नजर आ रहे हैं। वीडियो में रणबीर अयान से इस बात को लेकर नाराज दिख रहे हैं कि वो फिल्म की रिलीजिंग डेट कई सालों से नहीं बता रहे हैं। रणबीर अयान से कहते हुए नजर आ रहे हैं कि अयान अब तो मेरे मां-बाप भी मुझसे ये पूछ रहे हैं कि तुम ये फिल्म कर भी रहे हो या फिर लड़कियों के पीछे ही भाग रहे हो।

रणबीर की बातों को सुनकर अयान उनसे संयम रखने के लिए कहते हैं। अयान रणबीर को समझाते हुए कहते हैं कि हम लोग कुछ नया करने की कोशिश कर रहे हैं जिसमें वक्त लगता है जिसपर रणबीर कहते हैं कि 2 साल हो गए हैं अब तो ऑन एयर भी लोग मेरा मजाक उड़ाते हुए कहने लगे हैं कि किसी मूवी को अगर लेट करवाना हो तो रणबीर को कास्ट करो। जिसपर कैमरे के पीछे से आलिया रणबीर का समर्थन करते हुए नजर आती हैं।

आखिरकार अयान को हार माननी पड़ती है और वो रणबीर से कहते हैं कि उनके पास फिल्म की रिलीजिंग डेट है। जिसपर अमिताभ उनसे पूछते हैं कि वो कौन सी डेट है जिसपर अयान जवाब देते हुए कहते हैं कि 4 दिसंबर 2020। रणबीर, अमिताभ से कहते हैं कि सर अब आप लॉक कर दो इस डेट को जिसपर अमिताभ बिना किसी देरी के डेट लॉक कर इसकी जानकारी ट्विटर पर शेयर कर देते हैं।