बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म ‘राजी’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। धर्मा प्रोडक्शन और जंगली पिक्चर्स के बैनर तले बनीं फिल्म ‘राजी’ में आलिया जबरदस्त अभिनय करते हुए नजर आ रही हैं। फिल्म के ट्रेलर के साथ ही फिल्म का पोस्टर भी रिलीज किया गया है। फिल्म के ट्रेलर में आलिया भट्ट पाकिस्तान में रहकर अपने देश के लिए जासूसी करते हुए नजर आ रही हैं। फिल्म में आलिया सहमत नाम की एक कश्मीरी लड़की के किरदार में नजर आएंगी। जो देखने में सीधी लगती है लेकिन बड़ी ही शातिर तरह से देश के लिए जासूसी का काम करती है।
फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत भारत-पाक के तनाव से होती है। सहमत के पिता उसकी शादी एक पाकिस्तानी अफसर( विक्की कौशल) से शादी करा देते हैं ताकि वह पाकिस्तान में रहकर देश के लिए जासूसी कर सके। भारत से पाकिस्तान की बहू बनकर गई आलिया वहां पर बड़ी ही होशियारी और शातिर तरीके से जासूसी करते हुए नजर आ रही हैं। सोमवार को फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था जिसे दर्शकों ने खासा पसंद किया था। आलिया फिल्म के टीजर में बुर्के में उसपार की खबर लेते हुए नजर आ रही थी। टीजर के अंत में आलिया कहती हैं, हां मैं राजी हूं।
#SHADESOFSEHMAT And here’s the most extraordinary one – A SPY. Wait for the poster and the trailr coming tomorrow morning!! #Raazi pic.twitter.com/efXP7MZGm4
— Karan Johar (@karanjohar) April 9, 2018
फिल्म ‘राजी’ में आलिया भट्ट के अपोजिट अभिनेता विक्की कौशल नजर आएंगे। ‘राजी’ हरिंदर सिक्का के उपन्यास कॉलिंग सहमत पर आधारित एक कश्मीरी लड़की की रियल लाइफ पर आधारित है। वह साल 1971 में भारत-पाक युद्ध के दौरान पाकिस्तानी सेना के एक अधिकारी से शादी कर लेती है। फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार कर रही हैं। आलिया इसके साथ ही रणवीर सिंह के साथ फिल्म ‘गली बॉय’ की शूटिंग में बिजी हैं। वहीं आलिया भट्ट फिल्म में ‘ब्रह्मास्त्र’ में रणबीर कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगी।