अक्षय कुमार की रुस्तम को प्रमोट करने वाले बॉलीवुड स्टार्स की लिस्ट में एक और नाम आलिया भट्ट का जुड़ गया है। आलिया भट्ट ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में आलिया ‘टिप टिप बरसा पानी’ गाने पर डांस कर रही हैं। इसके साथ ही वे अक्षय कुमार की फिल्म रुस्तम देखने के लिए कहती हैं। वीडियो में आलिया ने पीले रंग की साड़ी पहनी हुई हैं और फोर्स की टॉपी लगाई हुई है। पीली साड़ी में आलिया भट्ट काफी हॉट नजर आ रही हैं।
आलिया से पहले सलमान खान, सोनाक्षी सिन्हा, रणवीर सिंह, सोनम कपूर, करण जौहर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, वरुण धवन, फवाद खान और रजनीकांत उनकी मूवी सपोर्ट कर चुके हैं। इसकी शुरुआत सलमान खान ने की थी। सलमान खान ने एक वीडियो पोस्ट करके अपने फैन्स से रुस्तम देखने की अपील की थी। इसके बाद सोनाक्षी ने भी एक वीडियो बनाकर फैन्स से कहा था कि वे अक्षय कुमार की मूवी रुस्तम जरूर देखें।
सुपरस्टार रजनीकांत ने अक्षय को मूवी रुस्तम की बधाई देते हुए कहा था, ‘प्रिय अक्षय, मैं आपकी आगामी फिल्म रुस्तम की सफलता की कामना करता हूं।’ रजनीकांत के इस ट्वीट के बाद अक्षय कुमार ने उनका शुक्रिया अदा किया था। इसके साथ ही फवाद खान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करके लोगों से रुस्तम मूवी देखने की अपील की थी।
The madness that comes along with the excitement! Just #1DayforRustom @akshaykumar @Ileana_Official @eshagupta2811💃🏻 pic.twitter.com/UHU34W7uKS
— Alia Bhatt (@aliaa08) August 11, 2016
फिल्म रुस्तम शुक्रवार को रिलीज होने वाली है। यह नौसेना के अधिकारी के.एम. नानावती की असल जिंदगी की घटना पर आधारित फिल्म है। नानावती पर उनकी पत्नी के प्रेमी की हत्या के लिए मुकदमा चलाया गया था। टिनू सुरेश देसाई निर्देशित ‘रुस्तम’ में इलियाना डिक्रूज और ईशा गुप्ता ने भी अभिनय किया है।
बता दें, अक्षय कुमार की रुस्तम की बॉक्स ऑफिस पर रितिक रोशन की मोहनजो दारो से टक्कर होने वाली है। गौर करने वाली बात यह है कि अक्षय की मूवी को हिट करने की जहां पूरी बॉलीवुड कोशिश कर रहा है, वहीं रितिक रोशन के समर्थन में काई भी नहीं आया।
Read Also: Akshay vs Hrithik: रुस्तम को हिट कराने में जुटा बॉलीवुड, मोहनजो दारो को नहीं मिला किसी का साथ

