एमी अवॉर्ड विनर फिल्म प्रड्यूसर रिची मेहता निर्देशित सीरीज ‘पोचर’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह सीरीज हाथी दांत के सबसे बड़े शिकार गिरोह पर आधारित है। ‘पोचर’ का प्रॉडक्शन ऑस्कर विजेता और फाइनेंस कंपनी क्यूसी एंटरटेनमेंट ने किया है।
आलिया भट्ट इस फिल्म से बतौर एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर जुड़ी हैं। इतना ही नहीं वो सीरीज के कुछ सीन में भी नजर आएंगी। एक्टिंग की बात करें तो इसमें निमिषा सजयन, रोशन मैथ्यू और दिब्येंदु भट्टाचार्य जैसे एक्टर्स नजर आएंगे। इस सीरीज को लेकर दर्शकों के बीच काफी एक्साइटमेंट नजर आ रही है। सच्ची घटनाओं पर आधारित ये क्राइम ड्रामा पोचर भारतीय इतिहास के सबसे बड़े हाथी दांत के लिए अवैध शिकार करने वाले गिरोह का खुलासा करता है।
कब और कहां होगी रिलीज
प्राइम मेंबरशिप का ये शो मलयालम, हिंदी और अंग्रेजी में है और इसे 23 फरवरी को दुनियाभर के 240 से अधिक देशों में प्राइम वीडियो पर इसका प्रीमियर किया जाएगा। यह सीरीज अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी में भी उपलब्ध होगी और इसमें 35 से ज्यादा भाषाओं में सब टाइटल में रिलीज होगी।
क्या होगी सीरीज की कहानी
जारी किए गए ट्रेलर की शुरुआत में दिखाया जाता है कि कैसे 90 के दशक की शुरुआत में केरल में हाथियों की निर्मम और लगातार हत्याएं हो रही हैं। जिसके बाद फॉरेस्ट डिपार्टमेंट मिनिस्टर इस मामले पर जांच शुरू करने के लिए कहते हैं। जांच शुरू होने के बाद इस बात का पता चलता है कि ये काम हाथी दांत का अवैध शिकार करने वाले गिरोह का है। इसके बाद पुलिस इस गिरोह का पता लगाती है। अब ये तो सीरीज देखने के बाद ही पता चलेगा कि कैसे पुलिस इस गिरोह के आरोपियों को पकड़ती हैं।
ट्रेलर लॉन्च पर क्या बोलीं आलिया भट्ट
बता दें कि ट्रेलर लॉन्च के दौरान आलिया भट्ट फिल्म की स्टार कास्ट और टीम के साथ मौजूद रहीं। आलिया को स्काई ब्लू सूट में देखा गया। इस दौरान आलिया भट्ट ने कहा कि ‘इस प्रोजक्ट का हिस्सा बनना मेरे लिए गर्व की बात है। पोचर जानवरों के अवैध शिकार और अवैध वन्यजीव व्यापार के गंभीर और दिल दहलाने वाले मुद्दे को दिखाता है। मुझे उम्मीद है कि रिची की इस मजबूत कहानी हर किसी को जंगल के जानवरों की सुरक्षा की आवश्यकता पर जोर देती है। मैं इस कहानी को दुनिया के सामने लाने के लिए क्यूसी एंटरटेनमेंट और प्राइम वीडियो के रूप में साझेदार पाकर बहुत खुश हूं।’