आलिया भट्ट और रणबीर कपूर इन दिनों अफेयर की अफवाह को लेकर चर्चा में हैं। फैन्स को दोनों की ऑन-स्क्रीन केमेस्ट्री देखने को बेताब हैं तो वहीं स्टार्स की ऑफ-स्क्रीन केमेस्ट्री मीडिया की हेडलाइन्स में छाई हुई है। दोनों एक साथ अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रम्ह्मास्त्र’ की शूटिंग भी कर रहे हैं। इस फिल्म के जरिए दोनों पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे हालांकि आपको जानकर हैरानी होगी कि यह पहला मौका नहीं है जब दोनों एक साथ काम कर रहे हैं इसके पहले भी आलिया और रणबीर एक साथ काम कर चुके हैं।

दरअसल रणबीर और आलिया एक साथ कई साल पहले फोटोशूट करा चुके हैं, जिसका क्रेडिट संजय लीला भंसाली को जाता है। जब आलिया महज 11 साल की थी तभी उन्होंने रणबीर के साथ स्क्रीन शेयर कर ली थी। इस बात का खुलासा खुद राजी एक्ट्रेस ने इंडिया टुडे से बातचीत में किया है। आलिया ने बताया कि यह उनके लिए बेहद शर्म से भरा हुआ पल था। एक्ट्रेस ने कहा, ”मैं केवल 11 साल की थी, उन्हें (रणबीर कपूर) संजय लीला भंसाली असिस्ट कर रहे थे और मैंने उनके साथ फोटोशूट किया था। मैं उस वक्त शर्म से लाल हो रही थी क्योंकि मुझे अपना सिर उनके कंधे पर रखा था। और मैं वह नहीं करना चाहती थी यह मेरे लिए सच में शर्म से भरा हुआ पल था।”

ranbir kapoor, Alia bhatt, Alia bhatt ranbir kapoor, ranbir kapoor Alia as Ralia, Alia as Ralia, Alia bhatt photoshoot, ranbir kapoor, jansatta
आलिया और रणबीर

आलिया ने आगे कहा, ”लेकिन मुझे लगता है कि रणबीर मेरे करियर को लेकर सबसे अच्छे सपोर्टर हैं। ‘हाईवे’ देखने के बाद उन्होंने मुझे कॉल तक किया था। लेकिन मैं रणबीर को लेकर एक ही बात कहना चाहती हूं कि वह सावंरिया से लेकर अबतक लॉयल हैं और यह कभी बदलने वाला नहीं है।” हालांकि इसके पहले रणबीर भी फोटोशूट के बारे में एक इंटरव्यू के दौरान बात कर चुके हैं। रणबीर ने कहा था कि संजय लीला भंसाली ‘बालिका वधू’ का अपना एक वर्जन बनाना चाहते थे, वह केवल उस वक्त 20 साल के थे जब उन्होंने फोटोशूट किया था।

https://www.jansatta.com/entertainment/