Alia Bhatt and Mahesh Bhatt: एक के बाद एक हिट फिल्में देने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट बड़ी स्टार बन गई हैं। महेश भट्ट की बेटी आलिया भट्ट ने फिल्म हाईवे, राजी और गली बॉय जैसी फिल्मों में कमाल का परफॉर्मेंस देकर दर्शकों के बीच अपनी एक खास पहचान बनाई है। आलिया और उनके पिता महेश भट्ट एक दूसरे से काफी स्ट्रॉन्ग बॉन्ड शेयर करते हैं। ऐसे में आलिया कहती हैं कि वह अपने पिता को कभी भी मिस नहीं करतीं।

एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस बताती हैं-‘मेरे लिए, वह एक सेलिब्रिटी की तरह रहे हैं। जो कि घर में भी आते हैं.. और हम साथ रहते हैं।’ आलिया जब बड़ी हो रही थीं तो वह अपने पिता को बिलकुल भी मिस नहीं करती थीं। आलिया के बॉलीवुड में डेब्यू करने के बाद दोनों का रिश्ता गहराया। तभी आलिया और उनके पिता महेश के बीच का ‘रियल रिलेशनशिप’ शुरू हुआ। आलिया कहती हैं-‘मैं उन्हें बिलकुल भी मिस नहीं किया करती थी, क्योंकि वह हमेशा मेरे पास नहीं रहते थे। लेकिन कुछ सालों बाद उन्होंने हमारे साथ वक्त गुजारना शुरू किया और वह हमारे साथ गेम्स भी खेलने लगे थे। हमारी असल फ्रेंडशिप तब शुरू हुई जब मैंने इंडस्ट्री में कदम रखा। तब मुझे अहसास हुआ कि उस वक्त पापा कैसे इतना समय बाहर रहते थे, यह एक टफ जॉब है।’

बता दें, हाल ही में आलिया की रणवीर सिंह संग फिल्म ‘गली बॉय’ आई है। इस फिल्म में आलिया रणवीर की गर्लफ्रेंड का किरदार निभा रही हैं। ‘गली बॉय’ में आलिया को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। दर्शकों के अनुसार आलिया फ्रेम में काफी रियल दिखाई देती हैं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)