Alia Bhatt On Kangana Ranaut: कंगना रनौत का हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था जिसमें ‘मणिकर्णिका’ एक्ट्रेस ‘ब्रह्मास्त्र’ एक्टर्स आलिया भट्ट-रणबीर कपूर और साथ ही ‘गली बॉय’ एक्टर रणवीर सिंह को ‘गैरजिम्मेदार’ कहती नजर आई थीं। ऐसे में आलिया भट्ट ने भी अब कंगना के उस बयान का जवाब दिया है।

आलिया भट्ट ने कहा, ‘मैं कंगना की बहुत रिस्पेक्ट करती हूं। कंगना अपनी सोच को बेबाकी से सबके सामने रखती हैं। मैं उनके ओपीनियन की सराहना करती हूं लेकिन मैं अपने ओपीनियन को अपने तक सीमित रखना चाहती हूं। आलिया ने कहा- मेरे पास इतनी क्षमता नहीं है कि मैं कंगना से मुकाबला कर सकूं और बोलूं.. जैसे कंगना कहती हैं। मैं उनकी सराहना करती हूं। मैं उनका बहुत सम्मान करती हूं। जिस तरह से वह अपनी बात सबके सामने रखती हैं वह शानदार है।’

आलिया आगे कहती हैं- ‘मेरे पिता भी कहते हैं कि हमारे पास बहुत सारे ओपीनियन होते हैं। लेकिन मैं अपने ओपीनियन को अपने आप तक सीमित रखना चाहती हूं। मैं मानती हूं कि वह बहुत अच्छा बोलती हैं।’ बता दें, कंगना रनौत ने ‘गली बॉय’ स्टार्स आलिया और रणवीर सिंह पर अपने बयानों से निशाना साधा था। वहीं कंगना ने रणबीर कपूर को लेकर भी कटाक्ष किया था।

वायरल हो रहे वीडियो में कंगना कहती नजर आई थीं- ‘मैं पॉलीटिक्स में नहीं जाना चाहती हूं और न जाऊंगी। लेकिन मैं देश की युवा हूं ऐसे में मैं अपनी राय सबके समक्ष रखूंगी। मैंने एक इंटरव्यू देखा था जिसमें शायद रणवीर और आलिया थे।…और वह कह रहे थे कि हम पॉलीटिक्स के बारे में क्यों बोलें…? लेकिन ऐसा नहीं चलता। आपको रिस्पॉन्सिबल होना चाहिए।’ कंगना ने आगे कहा- ‘रणबीर कपूर भी एक जगह कर रहे थे कि ‘मेरे घर में तो बिजली पानी आता है।’ इस देश की वजह से आपका घर है। आप ऐसे कैसे बोल सकते हैं।’

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)