आलिया भट्ट और रणबीर कपूर इन दिनों शादी की अफवाहों को लेकर चर्चा में हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि ‘राजी’ एक्ट्रेस अगले साल शादी के बंधन में भी बंध सकती हैं। बताया जाता है कि दोनों स्टार्स के बीच नजदीकियां ‘ब्रम्हास्त्र’ फिल्म की शूटिंग के दौरान बढ़ी थीं। हाल ही में एक इंवेट के दौरान जब एक्ट्रेस से शादी की अफवाहों को लेकर सवाल किया गया तो आलिया ने कहा कि वह अफवाहों पर प्रतिक्रिया देना जरूरी नहीं समझती हैं।

आलिया ने कहा, ”मैं अफवाहों पर प्रतिक्रिया नहीं देती। अफवाहों पर रिएक्ट करना जरूरी नहीं होता है। जब तक आप मेरे बाथरूम में नहीं घुसते, मैं ठीक हूं क्योंकि आप मेरे बारे में बात नहीं कर रहे हैं। ईमानदारी से कहूं तो हम पर्सनली और प्रोफेशनली दोनों तरह से ही खुश हैं तो आसपास क्या हो रहा है इसका फर्क नहीं पड़ता।” आलिया जब सवाल किया गया कि यदि वह किसी को-एक्टर को डेट कर रहीं तो एक्टिंग पर क्या फर्क पड़ेगा? आलिया ने सवाल का जवाब देते हुए कहा कि जब आप एक बार कैमरे के सामने होते हैं तो फिर कोई फर्क नहीं पड़ता कि सामने कौन है?”

ranbir kapoor, Alia bhatt, Alia bhatt ranbir kapoor, ranbir kapoor Alia as Ralia, Alia as Ralia, Alia bhatt photoshoot, ranbir kapoor, jansatta

एक्ट्रेस ने कहा, ”आप एक एक्टर होते हैं तो आपका पेशा एक्टिंग ही होता है। जब आप कैमरे के सामने होते हैं तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आप किसे डेट कर रहे हैं या नहीं या फिर आप मोटे हैं या पतले, लंबे हैं या छोटे।” वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट इन दिनों अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रम्हास्त्र’ की शूटिंग कर रही हैं। फिल्म में रणबीर कपूर भी लीड भूमिका में हैं। आलिया जोया अख्तर के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘गली बॉय’ में भी लीड भूमिका में हैं। फिल्म में रणवीर सिंह के साथ रोमांस करते हुए नजर आएंगी। इसके अलावा आलिया की एक अन्य अपकमिंग फिल्म ‘तख्त’ है। फिल्म का निर्देशन करण जौहर करने वाले हैं।

 

https://www.jansatta.com/entertainment/