बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट, एक्टर वरुण धवन अक्षय कुमार, अजय देवगन और अभिषेक बच्चन हाल ही में Disney Plus Hotstar के जरिए बातचीत करते दिखे। इस दौरान वरुण धवन सभी एक्टर्स से सवाल-जवाब करते नज़र आए। वहीं जब वरुण ने आलिया भट्ट से बातचीत की तो उनसे, आने वाली फिल्म सड़क 2 को लेकर एक्साइटमेंट के बारे में पूछा। इस पर आलिया ने कहा, उन्हें इस फिल्म का हिस्सा बनकर बेहद खुशी हो रही है। क्योंकि जिस सफर को उनके पिता महेश भट्ट, मुकेश भट्ट बहन पूजा भट्ट और संजय दत्त ने शुरू किया था वो इसे अब आगे लेकर जा रही हैं।

सवाल-जवाब के दौरान ही वरुण ने आलिया से चुटकी लेते हुए कहा, आपने अब तक ‘हाइवे’ में काम कर लिया गली में (गली बॉय) काम कर लिया, सड़क में काम कर रही हैं तो क्या आपने ठेका ले लिया है ऐसे टाइल्स वाली फिल्में करने का। इस पर आलिया थोड़ा सोचने लगी फिर बोलीं हां मैं सोच रही हूं कि अगली फिल्म किस टाइटल के साथ करूं, इतने में इनके साथ बातचीत में मौजूद अक्षय कुमार तपाक से बोल पड़े, अगली फिल्म का नाम नुक्कड़ रखो। ये सुनकर वरुण धवन मुस्कुराने लगे वहीं आलिया भट्ट ने कहा, आप कह रहें तो चलिए अगली फिल्म मैं नुक्कड़ ही कर रही हूं। लेकिन इसमें आप मेरे एक्टर होंगे।

वरुण धवन एक-एक कर के सभी एक्टर्स से बात करते दिखे। इसके बाद उन्होंने अभिषेक बच्चन से बात की। उन्होंने अभिषेक बच्चन से उनकी आने वाली फिल्म ‘द बिग बुल’ के बारे में पूछा। इस पर एक्टर ने बताया कि अजय देवगन के प्रोडक्शन में बनने वाली ये मेरी दूसरी फिल्म है। इससे पहले वो मेरी फिल्म ‘बोल बच्चन’ को भी प्रोड्यूस कर चुके हैं। ये फिल्म मेरे लिये काफी खास है।

बता दें ये सभी एक्टर्स Disney Plus HotStar पर इसलिए एकत्रित हुए थे। क्योंकि आज इन स्टार्स ने अनाउंस किया कि आने वाले समय में उनकी फिल्म्स ओटीटी प्लेटफार्म के माध्यम से फैंस को देखने को मिलेंगी। जिनमें अभिषेक बच्चन की ‘द बिग बुल’ आलिया भट्ट की सड़क 2, अजय देवगन की भुज द प्राइड, अक्षय कुमार की लक्ष्मी बम जैसी फिल्में शामिल हैं।