आलिया भट्ट एक्टिंग में अपना दम खम दिखाने के बाद अब बतौर प्रोड्यूसर अपनी फिल्म Darlings बना रही हैं। उनके प्रोडक्शन हाउस इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस (Eternal Sunshine Productions) के तहत बन रही इस फिल्म की शूटिंग 3 जुलाई से शुरू हुई जिसकी जानकारी आलिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स के माध्यम से दी। उन्होंने ट्विटर पर एक ट्वीट किया जिसमें आलिया ने बताया कि बतौर प्रोड्यूसर वो अपनी पहली फिल्म को लेकर नर्वस हैं। शाहरुख खान ने उनका यही ट्वीट रीट्वीट करते हुए बड़े ही मजेदार अंदाज़ में उनसे काम मांगा है।

शाहरुख खान ने आलिया भट्ट को जवाब देते हुए लिखा कि वो अपनी अगली फिल्म में उन्हें साइन कर लें। साथ ही उन्होंने आलिया से वादा भी किया कि वो सेट पर प्रोफेशनल तरीके से रहेंगे और वक्त से आएंगे।  शाहरुख खान ने लिखा, ‘इस प्रोडक्शन के बाद प्लीज मुझे अपनी अगली होम प्रोडक्शन की फिल्म में साइन कर लेना छोटी। मैं शूट के लिए वक्त पर आऊंगा और बहुत प्रोफेशनल रहूंगा.. वादा!’

शाहरुख के इस ट्वीट के जवाब के आलिया भट्ट ने लिखा, ‘मैं इससे ज्यादा आपसे कुछ मांग भी नहीं सकती.. डील पक्की, आपको साइन कर लिया गया है। मेरे फेवरेट आपको ढेर सारा प्यार।’

 

आलिया भट्ट ने अपने प्रोडक्शन की पहली फिल्म की शुरुआत को लेकर एक तस्वीर शेयर की थी और ट्वीट किया था, ‘डार्लिंग्स (Darlings) का पहला दिन। बतौर प्रोड्यूसर मेरी पहली फिल्म लेकिन मैं हमेशा एक एक्टर ही बनी रहूंगी ( इस केस में बहुत नर्वस एक्टर)। मैं नहीं जानती ये क्या है..एक नई फिल्म की शुरुआत के एक रात पहले मेरे शरीर में एक एक नर्वस सी एनर्जी महसूस हो रही है..जिसका सपना मैं रात भर देखती रही।’

 

आलिया की फिल्म डार्लिंग्स की बात करें तो, इसकी कहानी एक मां-बेटी की कहानी है। इस फिल्म को शाहरुख खान का प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट मिलकर प्रोड्यूस कर रहा है।

 

फिल्म में शेफाली शाह, विजय वर्मा मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म को जसमीत के रीन डायरेक्ट कर रहे हैं जो एक लेखक हैं। फिल्म एक डार्क कॉमेडी है जो दो महिलाओं के इर्द-गिर्द घूमती है।