यह तो आप सभी जानते ही हैं कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट बॉलीवुड इंडस्ट्री के नए लव बर्ड्स हैं। कुछ समय पहले तक दोनों के रिलेशनशिप को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म था लेकिन कुछ दिन पहले फिल्ममेकर महेश भट्ट ने अपनी बेटी आलिया के रिलेशन को लेकर बातें साफ की थीं। उन्होंने द टेलीग्राफ को बताया था कि, ‘वे दोनों प्यार में हैं और यह समझने के लिए आपको अत्यधिक प्रतिभावान होने की आवश्यकता नहीं है’। जहां आलिया और रणबीर के फैन्स दोनों के रिलेशनशिप के लेकर बेहद खुश हैं वहीं एक फैन को उसका मजाक करने का स्वभाव भारी पड़ गया। फैन ने ट्वीट के जरिए आलिया को ‘आलिया कपूर’ बुलाने को कहा तो आलिया ने उसकी बोलती बंद कर दी।
दरअसल, आलिया ट्विटर ‘आस्क मी एनीथिंग’ सेशन के दौरान अपने फैन्स के सभी सवालों का जवाब दे रही थी। इस दौरान हिमांशु ककानी नाम के एक फैन ने उनसे सवाल किया कि क्या वह उन्हें ‘आलिया कपूर’ बुला सकता है तो इस पर आलिया ने उन्हें करारा जवाब दिया। आलिया ने ट्वीट का जवाब देते हुए कहा, ‘क्या मैं तुम्हें हिमांशु भट्ट बुला सकती हूं’।
Can I call you Himanshu Bhatt? https://t.co/3jRIcZLEzK
— Alia Bhatt (@aliaa08) December 13, 2018
बता दें कि इस साल मई में अभिनेत्री सोनम कपूर के वेडिंग रिसेप्शन में एक साथ मीडिया के लिए पोज़ देने के बाद से रणबीर और आलिया के रिश्ते को लेकर अटकलें लगना शुरु हो गई थी। आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर उस पार्टी का एक फोटो भी शेयर किया था।
प्रोफेशनल स्टेज पर देखा जाए तो रणबीर और आलिया पहली बार फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के लिए काम कर रहे हैं। ‘ब्रह्मास्त्र’ में अमिताभ बच्चन, डिंपल कपाड़िया और मौनी रॉय भी मुख्य भूमिका में होंगे। फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं जबकि फिल्म का प्रोडक्शन फिल्म निर्माता करन जौहर कर रहे हैं।
खबरें हैं कि फिल्म के सेट पर ही दोनों स्टार्स के बीच नजदीकियां बढ़ी हैं। रणबीर और आलिया दोनों के परिवार के लोग भी इस रिश्ते से खुश नज़र आ रहे हैं। अभिनेता ऋषि कपूर और नीतू भी कई बार यह कह चुकी हैं कि यह रणबीर का फैसला हैं और वे उनसे सहमत हैं। इसके अलावा महेश भट्ट ने भी आलिया की शादी को लेकर कहा है कि यह उन दोनों का फैसला होगा।
फैंटेसी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ अगले साल क्रिसमस के दौरान रिलीज होगी।