बॉलीवुड एक्टर्स की लाइफ के बारे में जानने के लिए हर कोई उत्सुक रहता है। वह डिनर करने भी बाहर जाएं तो फैंस की भीड़ और कैमरे उन्हें घेर लेते हैं। हद तो तब हुई, जब अपने घर में आराम कर रहीं आलिया भट्ट की किसी ने चोरी-छिपे तस्वीर लेकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। इस बात को लेकर आलिया काफी नाराज नजर आईं। केवल वह ही नहीं अनुष्का शर्मा, अर्जुन कपूर समेत कई लोगों ने इसपर आपत्ति जताई।
आलिया भट्ट ने अपनी तस्वीर के साथ सोशल मीडिया पर मुंबई पुलिस को टैग करते हुए लिखा,”ये क्या मजाक है? मैं अपने लिविंग रूम में दोपहर को आराम से बैठी हुई थी, तब मुझे लगा कि कोई मुझे देख रहा है। जब मैंने ऊपर देखा तो पास वाली बिल्डिंग से दो लोग मेरी तस्वीर खींचरहे थे। यह कौनसी दुनिया है? यह किसी की पर्सनल लाइफ पर अटैक है। एक लाइन होती है, जिसे पार नहीं किया जाना चाहिए लेकिन आपने आज सारी हदें पार कर दी हैं।”
अनुष्का शर्मा भी भड़कीं
अनुष्का शर्मा और अर्जुन कपूर समेत तमाम सेलेब्स ने आलिया का साथ देते हुए उनकी स्टोरी को शेयर किया है। अनुष्का शर्मा ने लिखा,”ऐसा पहली बार नहीं है कि ये लोग ऐसा कर रहे हैं। करीब दो साल पहले हमने भी इन्हें इसी बात के लिए सुनाया था।…”

अर्जुन कपूर ने इसे शर्मनाक बताया है। इसके अलावा खुद आलिया की बहन शाहीन ने लिखा, “क्या आज के टाइम में कॉन्टेंट के लिए किसी के भी घर में जूम लेंस के जरिए झांकना कूल बात हो गई है.?’ फिलहाल सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर विरोध किया जा रहा है।”
यह पहली बार नहीं है जब आलिया भट्ट ने मीडिया को खरी खोटी सुनाई है। अपनी प्रेग्नेंसी के दिनों में उन्होंने एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला दिया था जिसमें दावा किया गया था कि रणबीर कपूर “अपनी पत्नी को घर लाने” के लिए यूके जा सकते हैं। उस वक्त आलिया अपनी हॉलीवुड डेब्यू फिल्म के लिए लंदन में थीं। तब एक्ट्रेस ने मीडिया रिपोर्ट्स पर नाराजगी जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पोस्ट शेयर किया था। जिसमें उन्होंने लिखा था,”ले जाने की या आराम करने की आवश्यकता नहीं है।”