करीना कपूर और आलिया भट्ट, करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ के आठवें सीजन के चौथे एपिसोड में नजर आईं। दोनों ने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर काफी मजेदार बाते कीं। आलिया ने अपनी बेटी, शादी और काम को लेकर कई सारी बातें की। करीना ने भी खुलकर बात की। आलिया से दीपिका पादुकोण को लेकर सवाल किया गया, जिसपर उन्होंने कहा कि वह उन्हें अपना कॉम्पिटिशन नहीं मानती हैं। ये ही बात करीना कपूर ने भी कही।

रेपिड फायर राउंड में करण जौहर ने करीना से दीपिका पादुकोण को लेकर सवाल किया। जिसपर करीना का जवाब सुनकर करण हैरान रह गए। करण ने पूछा था कि क्या करीना, दीपिका को अपना कॉम्पिटिशन मानती हैं? करीना ने कहा कि क्या यह सवाल उनके लिए भी है। “मुझे? नहीं, मुझे लगता है कि यह सवाल आलिया के रेपिड फायर के लिए है, मेरे लिए नहीं। मुझसे ये सवाल क्यों किया जा रहा है?”

इसके बाद आलिया ने इसपर रिएक्ट करते हुए कहा, “प्लीज, बिल्कुल भी नहीं। वो क्यों होगी? वो मेरी सीनियर है। ऐसा कोई कॉम्पिटिशन नहीं है।” आलिया ने दीपिका को अपना सीनियर बताया है। उन्होंने अपने रेपिड फायर राउंड में दीपिका की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि दीपिका जब स्क्रीन पर आती हैं तो आप उससे नजर नहीं हटा सकते।

करण जौहर ने करीना से सवाल किया कि क्या उन्हें लगता है आलिया उनसे बेहतर एक्ट्रेस हैं? करण ने कहा क्या उनका काम आपको ऐसा महसूस कराता है कि मेरा होना चाहिए था, तो बेबो तुरंत बोलीं और कहा, “नहीं”। बेबो ने आलिया की एक्टिंग की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा,”मुझे लगता है कि ये पिछले दशक में अब तक की बेस्ट एक्ट्रेस है।”

आलिया अपने करियर की शुरुआत से ही करीना कपूर की फैन रही हैं और उनकी जमकर तारीफ करती हैं। करीना ने भी आलिया के काम के लिए खुलकर अपनी प्रशंसा व्यक्त की है। दोनों अब रिलेटिव भी हैं क्योंकि आलिया भट्ट की शादी रणबीर कपूर से हुई है, जो करीना के दिवंगत चाचा ऋषि कपूर के बेटे हैं। करीना और रणबीर इससे पहले ‘कॉफी विद करण’ के एक सीजन में नजर आ चुके हैं।