Alia Bhatt Pics: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों लोगों की नजरों में छाई हुई हैं। अपने अविश्वसनीय अभिनय कौशल के अलावा, आलिया भट्ट अपने फैशन स्टाइल के लिए जानी जाती हैं। गंगूबाई काठियावाड़ी के प्रचार के लिए बेहतरीन सफेद साड़ियों में दिखने के बाद आलिया भट्ट को धर्मा प्रोडक्शंस के सीईओ, अपूर्व मेहता के जन्मदिन की पार्टी के लिए गुरुवार की रात को देखा गया। दरअसल धर्मा प्रोडक्शन के सीईओ अपूर्व मेहता (Apoorva Mehta) के 50वें जन्मदिन को खास बनाने के लिये करण जौहर (Karan Johar) ने एक ग्रैंड पार्टी रखी थी। इस दफा करण की ग्रैंड पार्टी में यंगस्टर्स अपना जलवा बिखरते दिखे।
हाल ही में उन्होंने मालदीव में अपने परिवार के साथ 29वां जन्मदिन मनाया है। जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच आलिया भट्ट का एक पार्टी लुक सोशल मीडिया पर कहर ढा रहा है। उनका यह लुक इतना प्यारा है कि हर कोई उनकी तारीफों के पुल बांध रहा है। उनके फैंस इन तस्वीरों को होली गिफ्ट बता रहे हैं तो कोई दीपिका पादुकोण का कॉपी, देखिए ये तस्वीरें…
29 वर्षीय बॉलीवुड स्टार आलिया भट्ट के सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर 61.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं। मैग्डा ब्यूट्रीम की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, आलिया की ड्रेस की कीमत 1,41,072 रुपये (1,855 अमेरिकी डॉलर) होगी। आलिया की जैकेट को लाल गुलाब प्रिंट में टक्सीडो स्टाइल सिल्क ब्लेज़र कहा जाता है और इसकी कीमत 1,52,479 रुपये (2,005 अमरीकी डॉलर) होगी। जहां पूरे सेट की कीमत 2,93,551 रुपये आंकी गई है। बता दें कि आलिया ने अपनी ड्रेस को मैग्डा ब्यूट्रीम के साथ मैचिंग ब्लेज़र और रेड हाई हील्स के साथ पेयर किया।
आलिया का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें नेटिज़न्स ने उन्हें दीपिका पादुकोण की स्टाइल को “कॉपी” करने के लिए कहा है। हाल ही में, दीपिका ने ‘गहराइयां’ के प्रचार के लिए मैग्डा ब्यूट्रीम मिनी ड्रेस का भी सिलेक्शन किया था।
बॉलीवुड के पैपराजी वायरल भयानी द्वारा शेयर किए गए वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, “वह हमेशा दीपिका को कॉपी करने की कोशिश क्यों करती है?” एक अन्य ने कहा कि आलिया “दीपिका पादुकोण बनना चाहती हैं।” एक तीसरे यूजर ने लिखा, “दीपिका अपने स्टाइल पर छा गई हैं।”
बता दें कि आलिया भट्ट की ग्लैमरस ड्रेस लग्जरी क्लोदिंग डिजाइनर मैग्डा ब्यूट्रीम की है। अपूर्व मेहता के बर्थडे पार्टी में आलिया भट्ट फ्लोरल मिनी ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इस बीच, आलिया भट्ट ने हाल ही में अपना 29 वां जन्मदिन मालदीव के प्राचीन द्वीप पर अपने परिवार के साथ मनाया था। बता दें कि आलिया अपनी हालिया रिलीज़ ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ की सफलता पर पूरे महीने जश्न के मूड में रही है। उनकी इस फिल्म ने न सिर्फ क्रिटिक्स का दिल जीता है बल्कि बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये की कमाई भी की है।