Alia Bhatt:आलिया भट्ट अपनी बहन शाहीन भट्ट को लेकर काफी सेंसेटिव और इमोशनल हैं। यह एक इवेंट के दौरान भी देखने को मिला। दरअसल, मुबंई में वुमेन सेमिनार आयोजित किया गया था जिसमें आलिया भट्ट बहन शाहीन के साथ मौजूद रहीं। इस दौरान आलिया ने अपनी और शाहीन की लाइफ को लेकर कई सारी बातें करें। शाहीन के बारे में बात करते हुए आलिया भट्ट इस बीच काफी इमोशनल हो गईं और फूट-फूट कर स्टेज पर रोने लगीं।
इस इवेंट पर आलिया भट्ट ने अपनी बहन के डिप्रेशन को लेकर बात की। बात करते करते ही आलिया का गला भर आया जिससे वह थोड़ा रुक गईं औऱ फिर खुद को कंट्रोल नहीं कर पाईं। इसके बाद आलिया रो पड़ीं। इस बीच शाहीन उन्हें चुप करते लगीं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। जिसमें आलिया रोते हुए दिख रही हैं और उनकी बहन उन्हें चुप करा रही हैं। ये वीडियो बरखा दत्त ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है।
बताते चलें आलिया भट्ट शाहीन से 5 साल छोटी हैं। आलिया ने इस दौरान कहा- मैं अपनी बहन के साथ रही उसकी किताब मैंने पढ़ी और फिर उसकी भावनाओं को समझा। महेश भट्ट और सोनी राजदान की बड़ी बेटी शाहीन को 13 साल की उम्र में ही डिप्रेशन ने घेर लिया था। ऐसे में उन्होंने अपने डिप्रेशन पर ‘आई हैव नेवर बीन अनहैप्पीयर’ किताब लिखी है।
Just finished extraordinarily moving session @WeTheWomenAsia with @aliaa08 & sister Shaheen Bhatt on her battle with depression, her brave and stirring book on it and why it makes Alia feel so overwhelmed. I am truly grateful to them for sharing with such candour. #WeTheWomen pic.twitter.com/1NUKn0URnV
— barkha dutt (@BDUTT) December 1, 2019
आलिय भट्ट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। शाहीन ने अपनी किताब में अपनी जिंदगी की कहानी बताई है। इस किताब को लेकर आलिया ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। आलिया अकसर अपनी बहन के बारे में सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ लिखती रहती हैं। आलिया की बहन भी उनके साथ कई सारी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
आलिया ने अपनी बहन के 31वें जन्मदिन पर भी भावुक पोस्ट लिखा था। आलिया ने अपने पोस्ट में कहा था कि ‘जिसे कोई और नहीं समझ सकता हम ऐसी भाषा का इस्तेमाल करते हैं आपस में। मैं अपनी बहन के लिए बहुत ही समझदार कैप्शन लिखने की कोशिश कर रही हूं। इसे मैंने टाइप किया फिर वापस से डिलीट किया। मैं इसलिए ऐसा कर रही हूं क्योंकि मैं शाहीन की तरह अच्छी लेखिका नहीं हूं। हमारे रिश्ते में किसी भाषा की जरूरत नहीं है। हम आंखों से बोलती हैं। तुम वर्ल्ड की सबसे प्यारी बहन हो। मैं दुआ करती हूं कि हम तब तक साथ में मस्ती और धूम मचाते रहें जब तक हम सलामत हैं।’