आलिया भट्ट मां सोनी राजदान के बेहद करीब हैं। करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से फिल्म जगत में कदम रखने वाली आलिया की फिल्म ‘राजी’ 11 मई को फिल्म राजी रिलीज हुई है। फिल्म में आलिया की मां सोनी राजदान ने भी स्क्रीन शेयर की है। फिल्म को दर्शकों की ओर से पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है। बॉलीवुड लाइफ को दिए ताजा इंटरव्यू में सोनी राजदान ने आलिया की प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई बातें शेयर की हैं।
सोनी राजदान ने कहा, ”मुझे आलिया पर गर्व है, उसने बहुत इंप्रेस किया है। मुझे उसके बारे में सबसे अच्छी बात लगती है जैसे उदाहरण के तौर पर उसने सबसे पहले स्टूडेंट ऑफ द ईयर की, यह एक अलग तरह की फिल्म थी। फिल्म में आलिया ने ग्लैमरस लड़की का रोल निभाया, मिनी ड्रेसेस पहनीं जिसमें वह बहुत क्यूट लग रही थी। इसके बाद साधारण तौर पर लोग दूसरी फिल्म हाईवे साइन नहीं करते, लेकिन उसने की। आप इस फिल्म का चुनाव दसवीं नंबर की फिल्म में करते। आप एक साथ नौ फिल्में एक ही तरह की करते ताकि आप खुद को इंडस्ट्री में खड़ा कर सकें। मुझे उसकी यही बात पसंद है कि उसने अलग-अलग तरह की फिल्में की, वह अचानक से इस तरह की फिल्म लेकर आई, जिस तरह की लोगों को उम्मीद नहीं थी। एक मिनट जब मैंने फिल्म के गाने को देखा तो मैं शॉक्ड रह गई मेरे मुंह से निकला, Wow. मुझे हाईवे के बारे में पता है और उस फिल्म के गाने (पटाका गुडी, माही वे) मुझे बेहद पसंद हैं।”
जब सोनी राजदान से सवाल किया गया कि क्या वह आपसे करियर को लेकर सलाह लेती हैं? आलिया की मां ने कहा, ”ईमानदारी से कहूं तो हम घर पर फिल्म की कहानी के बारे में बातचीत करते हैं। उसकी टीम बहुत अच्छी है, टीम का मैनेजमेंट अच्छा है। लेकिन इसके बावजूद हम फिल्मों के बारे में बातचीत करते हैं, मैं उसको सलाह देती हूं क्योंकि वह बहुत यंग है। मैं आलिया को केवल एक ही चीज उसको बोलती हूं, मैं तुमको 20 चीजें कहती हूं लेकिन एक कलाकार के तौर पर कहती हूं कि आपको खुद ही अपनी रास्ता खोजना पड़ेगा, यह आपकी यात्रा है। सच कहूं तो यहां पर कोई बिंदु नहीं है कि मैं एक मां के तौर पर कहूं। एक मां के तौर पर नहीं रोकना चाहती कि यह करना चाहिए और यह नहीं करना चाहिए। मैं तुम्हारा करियर बनाने में कोई सहयोग नहीं करुंगी। तुम्हें खुद से सभी चीजें करनी पड़ेगीं।”