Alia Bhatt Bridal Photos: एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपने बिजी शेड्यूल से समय निकाल सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। आलिया अक्सर इंस्टाग्राम पर अपने शूटिंग सेट से लेकर फैमिली तक की तस्वीरों को पोस्ट करती हैं। वहीं अब आलिया ने दुल्हन के लिबास में फोटोज को शेयर किया है। एक्ट्रेस की इन तस्वीरों पर फैन्स उन्हें शादी का ऑफर दे रहे हैं। वहीं कई फैन्स ने कमेंट बॉक्स में रणबीर को आलिया का दूल्हा बताया है।

तस्वीरों में आलिया रेड कलर के लहंगे में मैचिंग ज्वेलरी कैरी हुए नजर आ रही हैं। लाइट मेकअप में आलिया का लुक और अंदाज देखने लायक है। आलिया ने फोटोज के साथ कैप्शन लिखा- दुल्हन वाली फीलिंग। आलिया की ये तस्वीरें देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। फैन्स आलिया की तस्वीरों को लाइक करने के साथ ही अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं।

एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- विवाह करोगी हमसे? वहीं एक अन्य यूजर लिखता है- रूको, आ रहा हूं बस दो मिनट में। शेरवानी थोड़ी टाइट है। एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा- आरके की दुल्हन। वहीं एक इंस्टा हैंडल लिखता है- अरे दूल्हा तो रणबीर है। वहीं एक यूजर ने लिखा- एक ही तो दिल है आलिया, कितनी बार जीतोगी?

करियर की बात करें तो आलिया को आखिरी बार ‘कलंक’ में देखा गया था। जबकि उनकी अपकमिंग फिल्म करण जौहर के प्रोड्क्शन हाउस के बैनर तले बनने वाली ‘तख्त’ है। अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा आलिया पर्सनल लाइफ के चलते भी चर्चा में रहती हैं। बी-टाउन में चर्चा है कि आलिया और रणवीर एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि दोनों ने अपने रिश्ते को सार्वजनिक तौर पर स्वीकार नहीं किया है।