पिछले कुछ वक्त से रणबीर और आलिया की बीटाउन में चर्चा हो रही है। अफवाह है कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि दोनों ने अपने रिलेशनशिप की खबरों पर चुप्पी साध रखी थी। लेकिन अब आलिया ने रणबीर के साथ रिश्ते की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है। आलिया और रणबीर फिलहाल इन दिनों फिल्म ‘ब्रहाम्स्त्र’ की शूटिंग कर रहे हैं। डीएनए से एक इंटरव्यू के दौरान आलिया से जब रणबीर कपूर को लेकर सवाल किया गया कि काम को ध्यान में रखते हुए उन्हें एक्टर की सबसे अच्छी बात क्या लगती है।

आलिया ने कहा, ”उनके साथ काम करके बहुत अच्छा लग रहा है। यह बिल्कुल वैसा ही है जैसा मैंने सोचा था। मुझे हमेशा से पता था कि रणबीर एक बहुत अच्छे एक्टर हैं। वह एक अच्छे एक्टर के साथ ही एक अच्छे इंसान भी हैं। मैं कई बार उन्हें देखकर शॉक्ड हो जाती हूं जिस तरह वह हंसी मजाक करते हैं। इसका मतलब यह नहीं होता कि वह किसी को नीचा दिखा रहे हैं। वह बहुत ज्यादा प्रोटेक्टिव और समझने वाले इंसान हैं और फिर कुछ कमियां तो हर इंसान में होती हैं। वह हमेशा से ही इस अंदाज में जीते हैं कि सब मैनेज हो जाएगा, मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है।”

IIFA Awards 2018 Day 1, Dia Mirza, Anil Kapoor, Kartik Aaryan, Arjun Kapoor, Urvashi Rautela, Kriti Sanon, Bollywood stars In Bangkok for iifa awards 2018, Dia Mirza on first day of iifa 2018, Kartik Aaryan on first day of iifa 2018, Arjun Kapoor on first day of iifa 2018, out his wedding, salman in race 3, race 3 superstar salman khan, salman reply on wedding, katrina kaif, jacqueline fernandez, entertainment news, bollywood news, television news,out his wedding, salman in race 3, race 3 superstar salman khan, salman reply on wedding, katrina kaif, jacqueline fernandez, entertainment news, bollywood news, television news

आलिया से जब सवाल किया गया कि आप दोनों की रिश्ते की अफवाह है। जिस पर हाईवे अभिनेत्री ने कहा, ”सच मुझे ज्यादा प्रभावित नहीं करता है उसी तरह झूठ से भी मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है क्योंकि इसमें कोई सच्चाई नहीं होती है। इसकी मुझे कोई परवाह नहीं है। लिंकअप की खबरों के कारण मेरे किसी के साथ रिश्ते पर कोई फर्क नहीं पड़ता है। हमें इस चीज की आदत हो गई है क्योंकि यह हमारी जिंदगी का हिस्सा बन चुका है। आपके बारे में बहुत सारे लोग कई तरह की बातें करते हैं लेकिन इससे आपको प्रभावित नहीं होना चाहिए।” आलिया से जब शादी के बाद करियर के बारे में क्या सोचती है सवाल किया गया तो आलिया ने कहा, ”शादी के बाद अनुष्का शर्मा और सोनम कपूर आहूजा को काम मिल रहा है और वह अभी भी स्टार हैं तो मुझे नहीं लगता है कि शादी के बाद एक्ट्रेस के करियर पर फर्क पड़ता है।”

https://www.jansatta.com/entertainment/