Happy Birthday Alia Bhatt: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट 15 मार्च को अपना 31वां जन्मदिन मना रही हैं। बर्थडे से एक दिन पहले ही पैपराजी ने उन्हें ढेर सारी बधाई दे दी। आलिया भट्ट भले ही बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर महेश भट्ट और एक्ट्रेस सोनी राजदान की बेटी, पूजा भट्ट की बहन हैं, लेकिन उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान खुद के दम पर बनाई है। आलिया भट्ट ने बतौर एक्ट्रेस 2012 में आई फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ में काम किया था। लेकिन एक्टिंग की दुनिया में वह बहुत पहले ही कदम रख चुकी थीं।

जी हां! ये बतौर एक्टर आलिया की डेब्यू फिल्म नहीं थी, वह छह साल की उम्र में ही इंडस्ट्री में कदम रख चुकी थीं। उन्होंने प्रीति जिंटा की फिल्म ‘संघर्ष’ में काम किया था। ये फिल्म साल 1999 में आई थी और इसमें आलिया ने प्रीति जिंटा के बचपन का रोल निभाया था।

भले ही आलिया एक महान फिल्ममेकर की बेटी हैं, लेकिन उन्हें ब्रेक उनके पिता ने नहीं दिया। ‘संघर्ष’ को तनुजा चंद्रा ने डायरेक्ट किया था और ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ करण जौहर की फिल्म थी। इसके बाद वह ‘हाईवे’, ‘टू स्टेट्स’, ‘डियर जिंदगी’, ‘राजी’, ‘कलंक’, ‘डार्लिंग्स’, ‘गंगुबाई काठियावाड़ी’, ‘आरआरआर’, ‘ब्रह्मास्त्र’, ‘रॉकी और रानी’ जैसी कई बॉलीवुड फिल्में की हैं। हर फिल्म में आलिया ने अलग किरदार निभाया है। इनता ही नहीं वह हॉलीवुड फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ में भी नजर आ चुकी हैं।

तीन महीने में घटाया था 16 किलो वजन

आलिया भट्ट ने फिल्मों में अपनी पहचान बनाने के लिए खूब मेहनत की है। ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ की ऑडिशन के वक्त आलिया 68 किलो की हुआ करती थीं। जब वह ऑडिशन में सिलेक्ट हो गईं तो उन्होंने अपनी बॉडी पर दिन रात मेहनत की। रिपोर्ट्स की मानें तो आलिया ने तीन महीनों में 16 किलो वजन घटाया था।

बेटी के जन्म के बाद भी की कड़ी मेहनत

आलिया अब एक बेटी की मां बन चुकी हैं। बेटी के जन्म के बाद आलिया का वजन काफी बढ़ गया था। लेकिन उन्होंने फिर अपनी बॉडी पर मेहनत की और 3 महीने में फिर 16 किलो वजन घटाया। आलिया ने काम से ब्रेक नहीं लिया और वह लगातार आने वाले प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं।

वह करण जौहर की फिल्म ‘तख्त’ में नजर आएंगी, ये फिल्म 24 अगस्त, 2024 को रिलीज होगी। वह संजय लीला भंसाली की ‘बैजू बावरा’ में नजर आएंगी, जो 10 सितंबर 2024 को रिलीज होगी। इसके अलावा वह ‘जिगरा’, ‘ब्रह्मास्त्र 2’, ‘इंशाअल्लाह’ में भी नजर आएंगी।