बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट का बेबी बंप साफ नजर आने लगा है। फिल्म ‘ब्रह्मस्त्र’ एक्टर्स और रियल लाइफ पति-पत्नी आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को पैपराजी ने एक बार स्पॉट किया। इसमें खास बात ये थी कि आलिया भट्ट की प्रेग्नेंसी का ग्लो उनके चेहरे पर दिखने लगा है। आलिया पहले से काफी चबी लगने लगी हैं। दोनों ने एक साथ पैपराजी के लिए पोज भी दिए।

पोज देते वक्त आलिया का बेबी बंप दिख रहा था और वो पति रणबीर की ओर देखकर जरा सी झेंपती भी दिखीं। इस दौरान आलिया भट्ट ने ब्राउन कलर की शॉर्ट ड्रेस पहनी थी, जिसका नेक काफी डीप था। इसके साथ उन्होंने ब्लैक एंड व्हाइट हील्स पहनी हुई थी। वहीं रणबीर ब्लैक टीशर्ट और ट्राउजर में दिखे। रणवीर ने सन ग्लासेस भी लगाए हुए थे, जिनमें वो काफी कूल लग रहे थे।

आलिया-रणबीर की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। तमाम लोग आलिया का प्रेग्नेंसी ग्लो देखकर उन्हें बधाई दे रहे हैं। दरअसल ये पहली बार है कि आलिया का बेबी बंप नजर आया हो, इसलिए उनके फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर आलिया की तस्वीरों और वीडियो को ढेर सारा प्यार मिल रहा है।

आलिया-रणबीर ने अप्रैल में एक-दूसरे के साथ शादी की थी, जिसके दो महीने बाद ही दोनों ने प्रेग्नेंसी अनाउंस कर दी। फैंस इस बात को लेकर काफी खुश हैं और आलिया को इस लुक में देखने को बेताब थे। आखिरकार फैंस का इंतजार खत्म हो चुका है। आलिया अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ गई हैं। इससे पहले अपनी फिल्म अपनी आने वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र के प्रमोशन के दौरान ढीले-ढाले कपड़ों में नजर आई थीं।

बता दें कि आलिया भट्ट की प्रेग्नेंसी को लेकर उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया था। दरअसल आलिया ने शादी के दो महीने बाद अपने इंस्टाग्राम पर सोनोग्राफी करवाते हुए की तस्वीर शेयर करते हुए गुड न्यूज सुनाई थी। इस तस्वीर में आलिया हॉस्पिटल के बेड पर लेटी थीं और रणबीर उनके पास बैठे थे। ट्रोलिंग पर रणबीर ने रिएक्ट करते हुए कहा था कि वो शादी शुदा हैं और उन्हें लगा कि ये न्यूज फैंस को देनी चाहिए तो उन्होंने दी।