बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट आए दिन खबरों में बनी रहती हैं। कभी अपनी फिल्मों को लेकर तो कभी अपने बयानों के कारण तो कभी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर। । उन्होंने रणबीर कपूर से शादी और बेटी राहा को जन्म देने के बाद भी काफी लाइमलाइट बटोरी थी।

एक्ट्रेस की बेटी 6 नवंबर को एक साल ही होने वाली हैं, लेकिन एक्ट्रेस ने अभी तक अपनी बेटी का चेहरा रिवील नहीं किया है। जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में अब आलिया भट्ट ने एक इंटरव्यू में बेटी के फेस रिवील को लेकर बात की। वहीं एक्ट्रेस ने रणबीर कपूर को सोशल मीडिया पर ट्रोल करने वालों को भी लताड़ लगाई है।

आलिया ने बेटी का चेहरा छिपाने की बताई वजह

एक्ट्रेस हाल ही में ‘हिंदुस्तान टाइम्स समिट 2023’ में पहुंची थीं। इस दौरान उनसे सवाल किया गया कि वह बेटी का चेहरा क्यों नहीं दिखा रही हैं। इस पर एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए कहा कि “मैं नहीं चाहती कि ऐसा लगे कि मैं अपनी बेटी को छुपा रहा हूं। मुझे उस पर गर्व है। अगर अभी कैमरे न होते तो मैं उसकी बड़ी सी फोटो स्क्रीन पर दिखाती। मैं उससे प्यार करती हूं। मुझे हमारे बच्चे पर गर्व है। लेकिन हम नए माता-पिता हैं। हमें नहीं पता कि इंटरनेट पर उसकी फोटो आएगी तो हमें कैसा लगेगा। वह अभी सिर्फ एक साल की है। अभी राहा को मीडिया की जरूरत नहीं है। जब हमें लगेगा कि ये वक्त सही है और हम इसके लिए तैयार हैं। ऐसा कभी भी हो सकता है। जल्दी या फिर कभी भी।”

पति को ट्रोल करने वालों पर भड़कीं आलिया

दरअसल हाल ही में आलिया ने एक वीडियो शेयर किया था और बताया था कि उनका लिपस्टिक लगाना रणबीर कपूर को पसंद नहीं है, और वह अक्सर उनसे इसे पोंछने के लिए कहते हैं। इसके बाद एक्टर को को टॉक्सिक पति का टैग दे दिया था। इस पर एक्टर को काफी ट्रोल किया गया था। अब रणबीर की ट्रोलिंग पर एक्ट्रेस ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नेगेटिव कमेंट्स से कोई भी परेशान हो सकता है। हो सकता है कि इस वजह से मैं भी अधिक निजी व्यक्ति बन गई हूं, लेकिन मैं इसके लिए किसी को दोष नहीं दे सकती। जब तक मेरी फिल्में अच्छा परफॉर्म कर रही हैं और मैं उन्हें एंटरटेन कर रही हूं, तब तक कुछ नहीं कहूंगी।”

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि “मैंने कभी भी किसी को जवाब नहीं दिया है या ना ही किसी को कहा कि आप मेरे बारे में ऐसा नहीं कह सकते। कभी कभी बहुत अधिक झूठ बोला गया है। मैंने कभी भी कुछ भी नहीं कहा है। हालांकि कभी-कभी मुझे बहुत ज्यादा बुरा लगता है, जब सोशल मीडिया पर मेरे परिवार को लेकर बुरा भला कहा जाता है।”