Alia Bhatt Shankar Mahadevan Video: बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। इस वीडियो में आलिया जाने-माने गायक शंकर महादेवन के साथ गाना गाते हुए नजर आ रही हैं। आलिया और शंकर वीडियो में ‘राजी’ फिल्म का गाना ‘ऐ वतन’ गा रहे हैं। यह वीडियो किसी सिंगिंग रियलिटी शो का है, जहां पर आलिया भट्ट और शंकर महादेवन ने साथ में गाना गाया था। आलिया भट्ट ने गाने को इतनी खूबसूरती से गाया है कि वहां पर मौजूद बॉलीवुड गायक मोनाली ठाकुर तालियां बजाने लगीं।

आलिया भट्ट इसके पहले भी कई मौकों पर फैन्स को अपनी सुरीली आवाज से मंत्रमुग्ध कर चुकी हैं। आलिया भट्ट और शंकर महादेवन की जुगलबंदी लोगों को खूब पसंद आ रही है। इस वीडियो को अबतक लाखों लोग देख चुके हैं और यह आंकड़ा लगातार तेजी से बढ़ रहा है। लोगों ने कमेंट बॉक्स में आलिया भट्ट की जमकर तारीफ की है। एक फैन ने लिखा- आपकी आवाज बहुत क्यूट है आलिया मैडम। वहीं एक अन्य फैन लिखता है- आलिया मैडम आप में कला है। आपने एक्टिंग और सिंगिंग दोनों से दिल जीत लिया है।

बता दें कि आलिया भट्ट की बीते महीने ‘गली बॉय’ रिलीज हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी। इस फिल्म में आलिया के अपोजिट रणवीर सिंह नजर आए थे। कुछ दिन पहले ही आलिया की अपकमिंग फिल्म ‘कलंक’ का टीजर हुआ था। देखते ही देखते यह टीजर यू-ट्यूब पर ट्रेंड करने लगा था। फिल्म में माधुरी दीक्षित, वरुण धवन, संजय दत्त और आदित्य रॉय कपूर लीड भूमिका में हैं। इसके अलावा आलिया भट्ट की ‘ब्राह्मस्त्र’ भी आने वाली है। फिल्म में रणबीर कपूर भी लीड भूमिका में हैं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)