Alia Bhatt-Rashmika Mandanna Dance Viral: राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Jr NTR) स्टारर फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक रही है। इसने एक दो नहीं बल्कि कई अवॉर्ड्स अपने नाम किए। फिल्म का पॉपुलर सॉन्ग ‘नाटू नाटू’ रहा, जिसे बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग से नवाजा गया था। इस गाने में राम चरण और जूनियर एनटीआर के डांस मूव्स ने दर्शकों का खूब ध्यान आकर्षित किया था। ऐसे में अब आलिया भट्ट और रश्मिका मंदाना का इस गाने पर डांस वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखने के लिए मिल रहा है कि वो गाने का हुक स्टेप बहुत ही शानदार तरीके से कर रही हैं।
सोशल मीडिया पर शेयर किया गया रश्मिका मंदाना और आलिया भट्ट (Rashmika Mandanna-Alia Bhatt) का वीडियो काफी पुराना है। दोनों ने किसी इवेंट में एक साथ स्टेज पर ‘आरआरआर’ के गाने पर शानदार डांस मूव्स दिखाए थे, जो कि एक बार फिर से इंटरनेट पर वायरल हो गया है। वीडियो में देख सकते हैं कि पहले रश्मिका ‘नाटू नाटू’ पर थिरक रही होती हैं। वो आलिया को भी इस पर डांस करने के लिए कहती हैं। वहीं, नेशनल क्रश को देखकर वो अपने आपको रोक नहीं पाती हैं और अपनी सैंडल फेंककर ‘नाटू नाटू’ पर शानदार डांस मूव्स दिखाती हैं। दोनों एक्ट्रेस गाने का हुक स्टेप करती हैं। इनकी बॉन्डिंग और केमिस्ट्री कमाल की लग रही है। उन्होंने बहुत ही सादगी के साथ गाने के हुक स्टेप को किया है। कमेंट्स में फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
लोगों ने दिए ऐसे-ऐसे रिएक्शन्स
आलिया और रश्मिका का डांस देख लोग इस पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। लोग इन्हें ‘एनिमल’ से जोड़ने लगे हैं। एक ने लिखा, ‘आलिया और गीतांजलि।’ दूसरे ने लिखा, ‘भाभी-1 ओरिजनल भाभी के साथ।’ इसके अलावा लोग इनके डांस मूव्स और जोड़ी जमकर तारीफ कर रहे हैं। ये वायरल हो रहा है और इसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। आपको बता दें कि ‘आरआरआर’ में आलिया ने भी अहम भूमिका प्ले की थी। इसमें वो राम चरण की लेडी लव बनी थीं।
बहरहाल, अगर रश्मिका मंदाना और आलिया की फिल्मों की बात की जाए तो नेशनल क्रश को हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘एनिमल’ में देखा गया था। इसमें उनकी एक्टिंग को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। साथ रणबीर कपूर संग उनकी केमिस्ट्री ने फैंस का दिल जीत लिया था। मूवी बॉक्स ऑफिस पर हिट रही। अब रश्मिका फिल्म ‘पुष्पा 2’ में नजर आने वाली हैं। वहीं, अगर एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की बात करें तो वो आखिरी बार फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आई थीं। दर्शकों ने मूवी में आलिया की एक्टिंग को काफी पसंद किया था। इन दिनों वो अपनी बेटी राहा के साथ टाइम स्पेंड कर रही हैं।