‘उड़ता पंजाब’ में अपनी परफॉर्मेंस के लिए तारीफें बटोरने वाली आलिया ने अपनी पसंद के बारे में कुछ राज खोले हैं। आलिया ने एक्टिंग को अपना पति तो सिंगिंग को अपना बॉयफ्रेंड बताया है। उन्होंने कहा, एक्टिंग मेरे लिए जिंदगी में दूर तक जाने वाली कमिटमेंट हैं। वहीं सिंगिंग मुझे बेहद पसंद है। लेकिन फिलहाल मैं नहीं जानती कि मैं इसे कहां तक ले जा सकूंगी।

Alia-Bhatt-752x440

इसके साथ ही आलिया ने बताया कि बॉलीवुड के अलावा वह हॉलीवुड, लॉलीवुड, टॉलीवुड और नॉलीवुड फिल्मों में भी हाथ आजमाना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि हॉलीवुड एक ऐसा मुकाम है जहां आप जरूर जाना चाहेंगे।

capture_635967497001921687
आलिया को ‘उड़ता पंजाब’ के लिए हर तरफ से तारीफ मिली थी। इस फिल्म में आलिया ने एक बिहारी लड़की का किरदार निभाया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रर्दशन किया। इसके अलावा आलिया जल्द ही गौरी शिंदे की फिल्म में शाहरुख खान के साथ नजर आएंगी।

Also Read:

Pics: London में अपनी बहन के साथ जमकर मस्ती कर रही हैं Aalia Bhatt