तमाम भारतीय फिल्मों में काम करने वाले पाकिस्तानी एक्टर अपने ऊपर लगे सेक्सुअल हैरासमेंट के आरोपों को लेकर लाइव टीवी शो में फूट-फूट कर रो पड़े। बता दें कि उनपर पाकिस्तान की ही एक सिंगर मीशा ने अप्रैल 2018 में यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। हालांकि लाहौर कोर्ट ने उन्हें हाल ही में इस आरोप से बरी कर दिया है। #metoo के तहत अपने ऊपर लगे आरोपों को लेकर अली जफर मीडिया से बात कर रहे थे। पाकिस्तानी चैनल जियो न्यूज से लाइव बातचीत के दौरान एक्टर के सब्र का बांध टूट गया और उनके आंसू निकल पड़े। उन्होंने मीशा पर आरोप लगाया कि, ‘उस लड़की ने मेरा करियार बर्बाद कर दिया। एक्टर ने रोते-रोते कहा कि, इन आरोपों के बाद मैंने बहुत झेला है। सिर्फ मैंने ही नहीं बल्कि मेरे परिवार, मेरी पत्नी और मेरे बच्चों को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। पिछले साल भार से मैंने इस लड़की के खिलाफ एक शब्द बी नहीं कहा। मैंने तय कर लिया था कि जो कहूंगा वो कोर्ट में ही कहूंगा। लेकिन उसने और उसके लोगों ने सोशल मीडिया में फेक अकाउंट्स बना कर हर जगह से मेरा करियर बर्बाद करने की भरपूर कोशिश की।’
बता दें कि कोर्ट ने मीशा के आरोपो को खारिज कर दिया इस बात की जानकारी भी अली जफर ने सोशल मीडिया के द्वारा लोगों को दी। अली ने लिखा, ‘यहां मेरे खिलाफ मीशा के आरोपों को खारिज करने के फैसले की कॉपी है। मैं कानून की नजरों में बेगुनाह हूं। अब मैं लोगों के सामने सबूतों के साथ साबित करूंगा कि कैसे उसने झूठ बोला। मैं मेरे खिलाफ चलाए गए सबसे घटिया सोशल मीडिया कैंपेन को एक्सपोज करूंगा।’
अली जफर के इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए उनकी पत्नी आयशा ने लिखा कि, ‘जो मैंने और मेरे पति ने पिछले दिनों देखा और झेला है उसे शब्दों में बयां कर पाना मुमकिन नहीं है। कई लोग जो दोस्त बना करते थे उनके चेहरे भी बेनकाब हो गए हैं। अगर अली उन लोगों को माफ कर दें तो भी मैं नहीं करने वाली।’