टीवी के पॉपुलर अभिनेता और कॉमेडियन अली असगर कई सीरियल में काम कर चुके हैं। एक्टर पॉपुलर चैट शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में भी नजर आ चुके हैं। इस शो में अली ने दादी की भूमिका निभाई थी। इसी शो की वजह से अली को घर-घर में अलग पहचान मिली है। हालांकि अली ने कपिल के शो को 5 साल पहले ही अलविदा कह दिया था। लेकिन अब हाल ही में एक्टर ने कपिल के साथ दोबारा काम करने को लेकर बात की है।
कपिल शर्मा के साथ दोबारा काम करेंगे अली असगर
हाल ही में नेटवर्क 18 से खास बात चीत के दौरान अली ने पूछा गया क्या वो अभी भी कपिल के शो में काम करने के लिए ऑपन हैं। इसका जवाब देते हुए अली ने कहा कि ईमानदारी से कहूंगा कि कि आगे क्या होगा वह हम नहीं जानते। ऐसे में भविष्यवाणी नहीं की जा सकती। यह सब स्थिति पर डिपेंड करता है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं शो को अलविदा कहूंगा इसलिए इसलिए अभी भी मैं बोल नहीं सकता कि मैं शो में वापिस आउंगा या नहीं।
कपिल के साथ टच में नहीं हैं एक्टर
अली ने आगे बताया कि दुर्भाग्यवश हुआ ये कि शो छोड़ने के बाद मेरे और कपिल के बीच में कोई बातचीत नहीं हुई। हमारे बीच मिस कम्यूनिकेशन था। कभी मुलाकात या फोन कॉल्स नहीं हो पाई। इसलिए अभी नहीं बोल सकता कि मैं फिर से शो करूंगा या नहीं।
अली ने बताया क्यों छोड़ा था शो
एक्टर ने आगे बताया कि शो में मेरे कैरेक्टर और क्रिटिविटी को लेकर इश्यू आए थे। इसके अलावा और कोई बात नहीं थी। ऐसी कोई बहुत बड़ी वजह नहीं है के मैं नहीं कर रहा हूं और मैं नहीं करूंगा। जिस दिन कुछ अच्छा आएंगा, मैं और कपिल फिर से साथ होंगे। यह तो वक्त ही बताएगा। बता दें कि अली ने कई फिल्मों में भी काम कया है। वह ‘शिकारी’, ‘जान तेरे नाम’, ‘खलनायक’, ‘पार्टनर’, ‘तीस मार खां’, ‘जुड़वा 2’ और ‘पागलपंती’ सहित कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं।
झलक दिखला जा 10 में नजर आ रहे हैं अली
बता दें कि इन दिनों अली असगर ‘झलक दिखला जा 10’ में नजर आ रहे हैं। यह रियालिटी शो करीब पांच साल के बाद छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रहा है। इस शो को एक बार फिर अभिनेता मनीष पॉल होस्ट कर रहे हैं।