कलर्स टीवी का डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा 10 (Jhalak Dikhhla Jaa ) शुरू हो चुका है। इस रियलिटी शो ने टीवी पर 5 साल बाद वापसी की है। शो में तमाम सेलेब्स ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं और अपने परफॉर्मेंस से लोगोंऔर जजेस को इम्प्रेस कर रहे हैं। शो में पहला एलिमिनेशन किया गया है। ‘झलक दिखला जा’ से सबको हंसाने वाले कंटेस्टेंट्स अली असगर को अलविदा कह कर जाना पड़ा है और यह एविक्शन बहुत ही इमोशनल रहा है।
अली असगर हुए शो से बाहर
दरअसल, पहले हफ्ते कंटेस्टेंट्स को तीनों जजों द्वारा एलिमिनेशन से मुक्ति दी गई थी। दूसरे हफ्ते में जोरावर कालरा और अली असगर दोनों ही बॉटम 2 में थे। ऐसे में दोनों ही कंटेस्टेंट्स ने जनता से वोट की अपील की थी। अली असगर को सबसे कम वोट मिले और शो से बाहर जाना पड़ा। हालांकि ये रिजल्ट सभी के लिए हैरान कर देने वाला था।
एक्टर हुए इमोशनल
शो में फैमिली वीक के दौरान अली के बच्चों का वीडियो दिखाया गया जिसमें उनका बेटा नुयान असगर और बेटी अदा असगर शामिल थीं। अली की बेटी ने कहा कि उनके पिता अली दादी का किरदार निभाते थे और इसकी वजह से उन्हें स्कूल में उनके दोस्त चिढ़ाते थे। वो कहते थे कि तुम्हारी दो मां हैं। तुम दादी की बेटी हो, तुम दादी के बेटे हो।
एक्टर की बेटी ने आगे कहा कि उनके पिता खुद का मजाक उड़ाकर दूसरों को हंसाते थे और ये कोई आसान काम नहीं है। इसे हर कोई नहीं कर सकता। अपने बच्चों के इस वीडियो को देखकर अली इमोशनल हो गए और उनकी आंखों से आंसू निकल पड़े।
अली ने क्यों छोड़ा था द कपिल शर्मा शो?
हाल ही में एक्टर ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि कपिल के शो में मेरे कैरेक्टर को लेकर ही दिक्कतें आई थीं। इसके अलावा और कोई बात नहीं थी। जिस दिन मेरे पास कुछ अच्छा आएगा, हम फिर से साथ काम करेंगे। यह तो वक्त ही बताएगा। एक कॉमेडियन के रूप में मेरी छवि इतनी मजबूत है कि यह बोझ बन गई है। लोग मुझे किसी और किरदार में देखना ही पसंद नहीं करते। वो सिर्फ मुझे दादी के किरदार में ही पसंद करते हैं। और उन्हें मुझ पर भरोसा ही नहीं है कि मैं कोई दूसरा किरदार भी निभा सकता हूं।