बॉलीवुड के कई कलाकार ऐसे हैं जिन्होंने शूटिंग के दौरान भूत को महसूस करने या उनके होने का दावा किया है। हाल ही में इसमें ‘जवानी जानेमन’ से डेब्यू करने वाली पूजा बेदी की बेटी अलाया एफ का भी नाम जुड़ गया है। अलाया एफ ने ट्वीक इंडिया को दिए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है कि न्यूयॉर्क के जिस अपार्टमेंट में वह रहती थीं, वहां भूत था। इतना ही नहीं, एक्ट्रेस ने बताया कि कभी उन्हें जोर-जोर से चलने की आवाजें आती थीं तो कभी उनके बाथरूम का शॉवर ही अपने आप चालू हो जाता था।
इस बारे में बात करते हुए अलाया फर्नीचरवाला ने कहा, “मैं जिस वक्त न्यूयॉर्क में रहकर पढ़ाई कर रही थी, वहां मेरे अपार्टमेंट में एक भूत भी था। कई बार मुझे आधी रात को जोर-जोर से चलने की आवाजें आती थीं। कई बार तो बाथरूम में लगा शॉवर ही अपने आप चालू हो जाता था। ऐसी कई अजीबों-गरीब चीजें थीं जो अपार्टमेंट में हमेशा होती रहती थीं।”
अलाया फर्नीचरवाला ने इस बारे में आगे बताया, “एक दिन कुछ ऐसा हुआ, जिससे मैं खुद भी हैरान हो गई थी। मैंने एक रोशनी देखी, जो तेजी से मेरे आखों के सामने से होकर गुजरी थी। मैंने खुद से यह सवाल किया कि क्या आपने वो देखा? इसपर मेरा जवाब था कि मैंने कुछ देखा नहीं लेकिन मैंने महसूस जरूर किया है।”
अलाया फर्नीचरवाला ने इस बारे में आगे बताया, “ऐसा लगा कि कोई मुझे छूकर गुजरा है और मैंने यह महसूस भी किया है कि कोई मेरे पास से अभी-अभी दौड़कर गया है। उस समय मुझे यह एहसास हुआ कि यहां कुछ न कुछ जरूर चल रहा है। मैं उसके बाद से ही इतना ज्यादा डर गई थी कि मैं अपने घर वापस नहीं जाना चाहती थी।”
बता दें कि अलाया फर्नीचरवाला के अलावा एक्टर रणवीर सिंह, बिपाशा बसु, इमरान हाशमी, वरुण धवन और कई बॉलीवुड कलाकारों ने शूटिंग के दौरान ‘घोस्ट एक्सपीरियंस’ किया है। रणवीर सिंह ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि ‘बाजीराव मस्तानी’ की शूटिंग के दौरान वहां मौजूद दीवार पर जमी धूल से अचानक ही एक छवि बन गई थी, जो देखने में बिल्कुल ‘बाजीराव’ की तरह लग रही थी।