रणवीर सिंह स्टारर ‘धुरंधर’ का क्रेज सिनेमा लवर्स के बीच खूब चल रहा है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म लगातार रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। अक्षय खन्ना ने फिल्म में रहमान डकैत का किरदार निभाया है। सोशल मीडिया पर फिल्म से उनके लुक को खूब सराहा जा रहा है। इस बीच अब कॉस्टयूम डिजाइनर स्मृति चौहान ने खुलासा किया है कि अक्षय खन्ना की सलाह के बाद कैसे रहमान डकैत का पूरा लुक फिल्म में बदल गया।
‘धुरंधर’ में खलनायक का किरदार निभाकर अक्षय खन्ना छाए हुए हैं। आदित्य धर की निर्देशित फिल्म का जिक्र अक्षय के किरदार के बिना अधूरा माना जा रहा है। रहमान डकैत के किरदार में अक्षय खन्ना की पॉलिटिकल रैली में एंट्री हो या Fa9la गाने पर उनका डांस, लोगों का सबसे ज्यादा ध्यान खींच रहा है।
कैसे बना रहमान डकैत का लुक?
कॉस्टयूम डिजाइनर स्मृति चौहान ने कमेंटरी को दिए इंटरव्यू में अक्षय खन्ना के लुक के बारे में बात की। उनका कहना है कि फिल्म के लिए पहले योजना बनाई गई थी कि अक्षय पूरी मूवी में केवल पठानी सूट पहनेंगे, लेकिन एक्टर अक्षय खन्ना ने इस बारे में खुद सुझाव दिया कि किरदार को बड़े पर्दे पर थोड़ा रियलिस्टिक दिखाने के लिए कुर्ता और जींस भी बेहद जरूरी है।
स्मृति ने अपनी बात समझाते हुए कहा, ‘अक्षय जी बोले कि रहमान सड़क से आया है, तो उसके कपड़ों में ये बात साफ दिखनी चाहिए। कहानी के साथ जैसे किरदार आगे बढ़ता है, तो कपड़ों का स्टाइल भी बदलना चाहिए।’
बता दें कि फिल्म की शुरुआत में रहमान डकैत को साधारण लिनन, डेनिम और कुर्ते में दिखाया गया, जबकि बाद में उसकी ग्रोथ और पॉलिटिकल सफर दिखाने के लिए सिल्क-वूल पठानी को शामिल किया गया, जो फिल्म के सबसे खास लुक्स में से एक भी है।
आदित्य धर की एंट्री को लेकर थी खास शर्त
स्मृति ने यह भी बताया कि आदित्य धर की एक शर्त अक्षय खन्ना की एंट्री को लेकर थी। उनका कहना था कि जब रहमान डकैत की एंट्री हो, तो स्क्रीन पर खामोशी छा जानी चाहिए। कॉस्टयूम डिजाइनर ने इस बात का खुलासा भी किया कि इस प्रभाव को दिखाने के लिए ही अक्षय खन्ना के लुक को कई बार टेस्ट किया गया। रिच कढ़ाई वाली पठानी ट्राई की गई, लेकिन अक्षय इस पर पूरी तरह संतुष्ट नहीं थे। वे चाहते थे कि किरदार में सड़क की रफनेस और रियल लाइफ की झलक साफ दिखे।
