इस वक्त अक्षय खन्ना काफी सुर्खियों में हैं और इसका कारण है फिल्म ‘धुरंधर’ में उनका किरदार। अक्षय खन्ना ने फिल्म में रहमान डकैत का किरदार निभाया है, जो एक खूंखार गैंगस्टर है और ल्यारी गैंग का सदस्य है। उनका यह रोल काफी चर्चा में है और लोग उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ कर रहे हैं। इसी के साथ उनकी पर्सनल लाइफ भी एक बार फिर चर्चा में आ गई है।
कई लोगों के मन में ये सवाल है कि 50 साल के अभिनेता ने अब तक शादी क्यों नहीं की है। अक्षय इसके बारे में खुद बात कर चुके हैं और उन्होंने बताया था कि ये सवाल उन्हें बहुत फालतू लगता है, क्योंकि वो जीवन में कोई जिम्मेदारी नहीं चाहते, इसलिए उन्होंने शादी नहीं की।
अक्षय का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जो किसी इंटरव्यू का है। इसमें अक्षय ने कहा कि अगर कोई शादी करना चाहता है, तो उसे सिर्फ दिखावे के लिए शादी नहीं करनी चाहिए, बल्कि, उसे ऐसा तभी करना चाहिए जब उसे लगे कि ये सही है।
यह भी पढ़ें: ‘हर देशभक्त के लिए एक प्रेम पत्र है’, प्रीति जिंटा ने Dhurandhar को बताया बेस्ट फिल्म, पूरी टीम को दी बधाई
वीडियो में अक्षय कह रहे हैं, “ये बहुत गुस्सा दिलाने वाला है जिसे आप जानते भी नहीं, वो आपसे पूछता है कि आप शादी कब कर रहे हो। देखो मुझे जिम्मेदारी पसंद नहीं है, मुझे बहुत बिंदास लाइफ पसंद है।”
यह भी पढ़ें: धुरंधर की सबसे बड़ी विफलता है फिल्म का एंटी-क्लाइमेक्स, सेकेंड पार्ट में होगी आदित्य धर की अग्निपरीक्षा
एक दूसरे वीडियो में अक्षय खन्ना ने कहा, “शादी का फैसला करने से पहले आपको अपने लिए सही लड़की ढूंढनी होगी। सिर्फ इसलिए शादी कर लेना कि परिवार का दबाव है और आपने कर ली, यह गलत है। मुझे उम्मीद है कि एक दिन ऐसा जरूर होगा।”
