Hera Pheri 3: अक्षय कुमार (Akshay Kumar)

चर्चित फिल्म ‘हेराफेरी’ के तीसरे पार्ट का हिस्सा नहीं होंगे। अभिनेता ने बताया कि ‘हेरा फेरी 3’ के कई हिस्सों को लेकर उनका मेकर्स के साथ मतभेद था, इसी वजह से वह इस फिल्म से पीछे हट गए। आपको बता दें कि पिछले दिनों ही परेश रावल ने बताया था कि ‘हेरा फेरी 3’ में कार्तिक आर्यन दिखाई देंगे।

अक्षय कुमार हाल ही में ‘हिंदुस्तान टाइम्स समिट’ में शामिल हुए। इस दौरान उनसे फिल्म को लेकर सवाल किया गया। उन्होंने कहा कि ‘हेरा फेरी’ के साथ मेरी तमाम खूबसूरत यादें जुड़ी हुई हैं, मुझे भी दुख होता है कि इतने सालों से वह फिल्म नहीं बनी… मतलब उसका तीसरा पार्ट। हमें चीजों को नए सिरे से सोचने की जरूरत है। 

बोले- स्क्रिप्ट- स्क्रीनप्ले कुछ भी पसंद नहीं आया

अक्षय कुमार ने कहा कि मुझे फिल्म ऑफर हुई थी लेकिन मैं इसकी स्क्रिप्ट, स्क्रीनप्ले और तमाम दूसरी चीजों से संतुष्ट नहीं था। ये सब मुझे पसंद नहीं आईं,  मुझे वही काम करना पसंद है जो लोगों को अच्छा लगे। इसीलिए मैंने अपने पैर पीछे खींच लिए। अक्षय कुमार ने कहा कि मुझे भी बहुत दुख हो रहा है, मैं भी दुखी हूं कि यह फिल्म नहीं कर पा रहा हूं।

Twitter Trend पर क्या बोले?

आपको बता दें कि पिछले दिनों ‘नो राजू नो हेरा फेरी’ ट्विटर पर ट्रेंड भी हुआ था। अभिनेता ने कहा कि मैंने भी यह ट्रेंड देखा, लेकिन मैं क्या करूं? मुझे भी दुख है कि मैं फिल्म नहीं कर रहा हूं। आपको बता दें कि हेरा फेरी में अक्षय कुमार के किरदार का नाम “राजू” था, जो काफी लोकप्रिय हुआ था। 

गौरतलब है कि प्रियदर्शन की फिल्म “हेराफेरी” ना सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी, बल्कि अक्षय कुमार के करियर के लिए भी टर्निंग प्वाइंट साबित हुई थी। यह फ़िल्म अभी भी उनके करियर की सबसे सफल फिल्मों में से एक है।