बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म ‘टॉयलेट’ बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इसके चलते अक्षय कुमार तो खुश हैं ही वहीं उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना भी काफी एक्साइटेड हैं।अपने पति की फिल्म सफल होता देख ट्विंकल खन्ना ने भी अपनी खुशी जाहिर की है। इसके चलते मिसेज फनी बोन्स ने ट्विटर पर ट्वीट किया। ट्वीट कर उन्होंने लिखा, ‘बॉक्स ऑफिस को भी लंबे समय से चल रही कॉन्सटिपेशन से आजादी के लिए ‘टॉयलेट’ की जरूरत थी।’ऐसा भी हो सकता कि उनका यह ट्वीट कुछ लोगों को पसंद न आए। ऐसा इसलिए माना जा रहा है क्योंकि उन्होने कही न कहीं बॉक्स ऑफिस में अच्छी कमाई न करने वाली फिल्मों के लिए इंडायरेक्टट कमेंट किया है।

बता दें, अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की फिल्म टॉयलेट: एक प्रेम कथा की कमाई में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। ऐसा लगता नहीं है कि फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों से नहीं उतरेगी। जैसी की उम्मीद थी फिल्म उसी तरह का कलेक्शन कर रही है। इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में जारी बुरा दौर खत्म हुआ है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने उम्मीद जताई थी कि फिल्म वीकेंड पर 48 करोड़ तक का बिजनेस कर लेगी। उन्होंने ट्विट कर लिखा था- टॉयलेट एक प्रेम कथा ने शुक्रवार को 13.10 करोड़ और शनिवार को 17.10 करोड़ रुपए की कमाई की। जिसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 30.20 करोड़ हो गया है। वीकेंड पर फिल्म 48 करोड़ तक कमा लेगी।

भूमि ने इस फिल्म में खिलाड़ी कुमार के साथ पहली बार काम किया है। इससे पहले 2017 में अक्की की जॉली एलएलबी 2 रिलीज हुई थी। उसे भी बॉकिस ऑफिस पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। जॉली एलएलबी इस साल की पांचवी सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्म थी। वहीं टॉयलेट एक प्रेम कथा छठवें नंबर पर काबिज है। फिल्म को जन्माष्टमी और स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी का फायदा मिलने की उम्मीद है।