अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की जोड़ी बॉलीवुड की बेस्ट जोड़ियों में से एक है। अक्षय अपने और ट्विंकल के शुरुवाती रिश्ते के बारे में अक्सर कुछ न कुछ बातें शेयर करते नजर आते हैं। इस बार भी अक्षय ने ट्विंकल से जुड़ी कुछ रोचक बातें शेयर की हैं। अक्षय कहते हैं कि ट्विंकल को पहले फिल्म ‘कुछ-कुछ होता है’ में काम करने का मौका मिला था। लेकिन उन्हें वह स्क्रिप्ट बकवास लगी। पिंकविला के अनुसार, एक लीडिंग की रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय बताते हैं कि 1998 में आई फिल्म कुछ-कुछ होता है के लिए ट्विंकल खन्ना को एक रोल दिया गया था।
ट्विंकल ने इस फिल्म की स्क्रिप्ट भी पड़ी थी। लेकिन उन्हें वो स्क्रिप्ट समझ में ही नहीं आई। इसके बाद उस रोल को रानी मुखर्जी ने किया था। वहीं ट्विंकल हमेशा रानी मुखर्जी से कहती हैं, ‘तेरी जिंदगी मैंने बनाई।’ ट्विंकल ने ‘कुछ-कुछ होता है’ की स्क्रिप्ट बकायदा पढ़ी थी। लेकिन उसे उन्होंने फालतू कहा था। ट्विंकल को लेकर अक्षय बताते हैं, ट्विंकल उन्हें अच्छी फिल्मों को करने और अवॉर्डस जीतने के लिए कहती थीं। वहीं अक्षय जवाब में कहते थे, ‘मेला.. मेला..’।
इतना ही नहीं इसके अलावा अक्षय बताते हैं, साल 1992 में आमिर खान की आई फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’ के लिए अक्षय कुमार ने भी ऑडीशन दिया था। लेकिन उन्हें सलेक्ट नहीं किया गया। इस बारे में अक्षय कुमार बताते हैं कि वह फिल्म में जिस रोल के लिए ऑडिशन देने गए थे वह उस रोल के लिए फिट नहीं माने गए थे।
पिंकविला के अनुसार, एक लीडिंग की रिपोर्ट के मुताबिक इस बारे में अक्षय बताते हैं, ‘मैं वहां गया और वहां अपना स्क्रीन टेस्ट दिया। यह रोल दीपक तिजोरी वाला रोल था। लेकिन उन्हें मेरा काम पसंद नहीं आया। इसके बाद मुझे फिल्म से हटा दिया गया।’