बॉलीवुड में इन दिनों बायोपिक्स का ट्रेंड जोर पकड़ चुका है। एथलीट मिल्खा सिंह, क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी, सरबजीत और पहलवान महावीर सिंह फोगाट की बायोपिक्स के बाद दर्शकों को सचिन तेंदुलकर और अब्दुल कलाम की बायोपिक्स का इंतिजार है। दर्शक वास्तविक किरदारों की जीवनी पर आधारित इन फिल्मों को काफी पसंद कर रहे हैं। उधर बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने भी दिग्गज पहलवान और अभिनेता दारा सिंह की बायोपिक में काम करने की इच्छा जाहिर की है। अक्षय ने स्व0 दारा सिंह के जीवन पर आधारित किताब ‘दीदारा अक्का दारा सिंह’ के विमोचन पर यह इच्छा जाहिर की। अक्षय ने कहा कि अगर कभी दारा सिंह के जीवन पर फिल्म बनती है, तो वह इसमें उनका किरदार निभाना चाहेंगे।
उन्होंने कहा, ‘अगर बिंदू मुझसे कहते हैं, तो मैं दारा सिंह का किरदार निभाना चाहूंगा।’ अक्षय ने बताया ,’वह (दारा सिंह) लंबी-चौड़ी कद काठी के थे और उनकी छवि को पाने के लिए मुझे 2 साल ट्रेनिंग की जरूरत है।’ गौरतलब है कि 2012 में दारा सिंह का निधन हो गया था। अक्षय ने कहा कि एक उद्घाटन समारोह में दारा सिंह को आना था और उस समारोह के लिए उन्होंने किसी तरह से तीन टिकट लिए। अक्षय इस समारोह में अपनी बहन और पिता के साथ पहुंचे। उनके पिता भी एक पहलवान थे।
हाल ही में क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की फिल्म ‘एमएस धोनीः द अनटोल्ड स्टोरी’ में क्रिकेटर धोनी की भूमिका में नजर आए सुशांत सिंह राजपूत अपने अब तक के अपने करियर में कुल 7 फिल्में कर चुके हैं, हालांकि धोनी उनके करियर का सबसे बड़ा लॉन्च पैड साबित हुई। इस फिल्म की रिलीज और जबरदस्त हिट होने के बाद सुशांत ने अपने मार्केट रेट्स 5 गुना बढ़ा दिए हैं। जल्द ही सुशांत अपनी आने वाली फिल्म राबता में नजर आएंगे।
