‘द कपिल शर्मा शो’ में सुपरस्टार अक्षय कुमार नज़र आएंगे। अक्षय यहां अपनी अगली फिल्म ‘अतरंगी रे’ के प्रमोशन करने पहुंचे थे। ‘सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन’ ने इसका प्रोमो यूट्यूब पर शेयर किया है। इस स्पेशल एपिसोड में डायरेक्टर आनंद एल राय और फिल्म की एक्ट्रेस सारा अली खान नज़र आने वाली हैं। टीज़र की शुरुआत अक्षय कुमार से होती है और इसमें वह कुछ जादू करते हुए नज़र आते हैं। साथ ही वह सारा अली खान की एंट्री के बाद ज़ोरदार डांस करते हुए भी नज़र आते हैं।

कपिल शर्मा तंज कसते हुए कहते हैं, ‘हमें ऐसा नहीं लगता कि ये हमारे शो में आते हैं, बल्कि हमें तो ऐसा लगता है कि जैसे हम इनकी फिल्मों में आने लगे हैं। अक्षय कुमार ने शर्मिला टैगोर के साथ फिल्म 8×10 तस्वीर में काम किया था। उसके बाद उनके बेटे सैफ अली खान के साथ भी कई फिल्मों काम किया और अब उनकी पोती सारा अली खान के साथ भी फिल्म कर रहे हैं। हमने एक और चीज सुनी है कि आपके पास एक और स्क्रिप्ट है जिसमें आप, तैमूर और उस समय जो भी हिरोइन होगी, उसके साथ लव ट्राय एंगल है। क्या ये बात सही है?’

अक्षय कुमार मुस्कुराते हुए कपिल शर्मा के सवाल का जवाब देते हैं, ‘हां, मैं तैमूर के बच्चे के साथ भी काम करना चाहता हूं।’ इसके बाद शो में किकू शारदा की एंट्री होती है और आते ही विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी पर जोक डिलीवर करते हैं। किकू कहते हैं, ‘मैं हाल ही में राजस्थान में हुई एक हाई-प्रोफाइल शादी अटेंड की। मैंने ऐसी शादी लाइफ में नहीं देखी। क्योंकि उन्होंने मुझे कभी ऐसी शादी देखने ही नहीं दी।’

विक्की के सरनेम पर वर्डप्ले करते हुए किकू कहते हैं, ‘लेकिन शादी काफी कौशल-मंगल से निपट गई। अक्षय तुरंत जवाब देते हैं, ‘वहां किटकैट आपने खाया होगा।’ साथ ही अक्षय कुमार ने सारा अली खान की एक्टिंग की भी खूब तारीफ की। सुपरस्टार ने कहा था, ‘मुझे लगता है ये लोग पहले से तैयार हैं। जब हम लोग इंडस्ट्री में आए, हम ज्यादा तैयार नहीं थे। हम लोगों ने अपने अनुभव के साथ चीजों को सीखा है। हम लोगों ने तो 60-70 फिल्में करने के बाद भी अनुभव हासिल किया, लेकिन जब नए एक्टर इंडस्ट्री में आए तो उनके पास हम लोगों से ज्यादा और पहले से ही बहुत ज्यादा अनुभव था।’