अक्षय कुमार और मौनी रॉय की फिल्म गोल्ड स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज़ हुई। इस फिल्म को दर्शकों की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस फिल्म के साथ ही अपने बॉलीवुड करियर की शुरूआत करने वाली मोनी रॉय को अक्षय कुमार से काफी कुछ सीखने को मिला। गौरतलब है कि अक्षय ने पहली बार एक बंगाली का केरेक्टर निभाया है। इस फिल्म में अक्षय, तपन दास की भूमिका निभा रहे हैं।

मौनी की ये पहली फिल्म है, ऐसे में इस फिल्म को लेकर वे नर्वस भी थी और उत्साहित भी। सीनियर होने के नाते अक्षय उन्हें काफी हेल्प भी करते थे। इस बारे में मौनी ने कहा कि ‘हां हम उनके पास जाकर उनसे मदद लेते थे। कई बार तो ऐसा होता था कि अक्षय को पता भी नहीं चलता था कि वो हमारी मदद कर रहे हैं। वे मुझे मेरे फिल्मी करियर को लेकर भी राय देते हैं।’

अक्षय कुमार को अपनी अनुशासित लाइफ के लिए भी जाना जाता है। वे सुबह बहुत जल्दी उठते हैं और रोज़ वर्क आउट करते हैं। रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन जैसे सितारे बता चुके हैं कि अक्षय रात 10 बजे से पहले सो जाते हैं और वे बहुत कम बॉलीवुड की पार्टीज़ अटेन्ड करते हैं। अक्षय ने अपना ये गुरूमंत्र मौनी को भी दिया। मौनी ने कहा कि ‘अक्षय ने मुझे पार्टियों में न जाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि मुझे प्रोड्यूसर की एक्टर बनना चाहिए जिसका साफ मतलब है कि मुझे अनुशासित होना चाहिए, मेरा वर्क एथिक्स अच्छा होना चाहिए और मुझे अपनी लाइन्स और डायलॉग्स याद होने चाहिए।’

गौरतलब है कि फिल्म में अक्षय कुमार और मौनी रॉय के अलावा कुणाल कपर, विनीत कुमार सिंह, अमित साध और सनी कौशल जैसे सितारे भी लीड भूमिका में हैं। खास बात यह है कि इसी दिन जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ भी रिलीज हुई थी। अक्षय कुमार की फिल्म जहां अपनी रिलीज़ के पहले दिन 25 करोड़ कमाने में कामयाब रही है वहीं जॉन की फिल्म ने भी रिलीज़ के पहले दिन लगभग 21 करोड़ का कारोबार किया है।

https://www.jansatta.com/entertainment/