अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना ने हाल ही में अपनी शादी की 18वीं सालगिरह मनाई। ऐसे में अक्षय ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह परिवार के साथ डिनर टेबल पर नजर आए। साथ ही वीडियो में ट्विंकल और अक्षय मस्ती करते हुए भी देखे गए। दरअसल, वीडियो में अक्षय ट्विंकल को मार्शल आर्ट्स सिखाते नजर आते हैं। वहीं ट्विंकल अक्षय की तरफ फनी अंदाज में कूदते हुए आगे बढ़ती हैं और उनपर मुक्के-घूसे बरसाती हैं। इसी वीडियो को कैप्शन देते हुए अक्षय फनी अंदाज में कहते हैं- ‘जब आप मार्शल आर्ट्स के मूव्ज सिखा रहे हों लेकिन वह आपको ही पंचिंग बैंग समझ ले… ऐसे बीत गए 18 साल, आगे भी जोश और सरप्राइज से भरे हम।’

अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से ये वीडियो फैन्स के साथ शेयर किया। वीडियो को खास तौर पर अक्षय-ट्विंकल की 18 साल की शादी पूरा होने की खुशी में शेयर किया गया। इसके अलावा ट्विंकल ने भी अपने इंस्टाग्राम से एक पोस्ट किया। पोस्ट में एक तस्वीर शेयर की गई जिसमें प्यारा सा मैसेज पति अक्षय के लिए लिखा गया।

ट्विंकल ने लिखा- ‘आपके पति ने आपको एनिवर्सिरी पर क्या दिया। मेरे पति ने मुझे 18 साल की सॉलिड फ्रेंडशिप दी है। बहुत सारा स्पेस दिया है ताकि मैं ग्रो कर सकूं।’ बता दें, अक्षय कुमार जल्द ही रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी में नजर आने वाले हैं। इससे पहले अक्षय रणवीर सिंह की फिल्म ‘सिंबा’ में गेस्ट अपीयरेंस दे चुके हैं। वहीं रजनीकांत स्टारर फिल्म 2.0 में भी अक्षय निगेटिव किरदार निभाते नजर आए। इस फिल्म में अक्षय को पक्षीराजन के किरदार में खूब पसंद किया गया।